राजस्व विभाग के कर्मियों को बंधक बनाकर पीटा, अवैध खनन की शिकायत पर पहुंची थी टीम

उत्तर प्रदेश में कन्नौज के छिबरामऊ में अवैध खनन की शिकायत पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम को बंधक बनाकर मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित पक्ष की तरफ से कोतवाली में खनन माफिया के खिलाफ तहरीर दी गई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement
राजस्व विभाग के कर्मियों को बंधक बनाकर पीटा राजस्व विभाग के कर्मियों को बंधक बनाकर पीटा

नीरज श्रीवास्तव

  • कन्नौज,
  • 01 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

कन्नौज में अवैध खनन की शिकायत पर जांच करने पहुंची राजस्व विभाग की टीम के सदस्यों को  20 से 25 लोगों ने बंधक बना लिया. फिर उनके साथ मारपीट गई गई. विभाग के लेखपाल ने थाने तहरीर देकर ऐसा आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने राजस्व विभाग की टीम पर भी सवाल खड़े किए गए हैं.

Advertisement

कन्नौज जिले की छिबरामऊ तहसील के लेखपाल गजेंद्र सिंह ने छिबरामऊ कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि रनवीरपुर गांव में खनन की शिकायत पर नायब तहसील के साथ हम लोग मौके पर पहुंचे थे.  इसी बीच खनन माफियाओं ने अपने 20-25 लोगों के साथ हम लोगों को बंधक बना लिया और एक कमरे में ले जाकर बंद कर पिटाई की. 

मामले में लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.छिबरामऊ सीओ ओंकार नाथ शर्मा ने बताया कि 31 अगस्त को लेखपाल गजेंद्र सिंह ने थाना छिबरामऊ पर प्रार्थना पत्र दिया है. इसमें चार नामजद व्यक्ति और कुछ अज्ञात के नाम शामिल हैं. सभी पर मारपीट और धमकी देने के संबंध में कार्रवाई की मांग की गई.

 जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि जिन आरोपियों के खिलाफ शिकायत की गई है. उनलोगों ने खनन विभाग से खनन की परमिशन ली थी. जहां पर खनन हो रहा था वह जगह ठीक है या नहीं, इसकी जांच कराई जाएगी. वहीं दूसरी राजस्व टीम ने खनन की सूचना पर जाने से पहले पुलिस को सूचना नहीं दी थी और न घटना के बाद सूचना दी.

Advertisement

सीओ ने बताया कि घटना 30 अगस्त के शाम की बताई गई है. ऐसे में घटना के बाद भी कोई सूचना नहीं दी गई. इस मामले में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. इसके बाद कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement