यूपी: मेयर चुनाव में BSP की हार से मायावती नाराज, पार्टी प्रत्याशियों को हराने वाले नेताओं पर होगी कार्रवाई

नगर निकाय चुनाव में मेयर की एक भी सीट न निकल पाने से बीएसपी चीफ मायावती खासी नाराज नजर आईं और पार्टी के पदाधिकारियों पर उन्होंने गुस्सा उतारा. यही नहीं बीएसपी चीफ ने उन नेताओं और कार्यकर्ताओं की लिस्ट बनाने को कहा है, जिन्होंने निर्दलीय कैंडिडेट को वोट देकर जितवाया.  

Advertisement
बीएसपी सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो) बीएसपी सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 23 मई 2023,
  • अपडेटेड 2:30 AM IST

उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने सभी 17 नगर निगमों में जीत हासिल की और सपा-बसपा का खाता भी नहीं खुला था. बीएसपी को मेयर की एक भी सीट नहीं मिलने से मायावती नाराज हैं और उन्होंने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं पर एक्शन लेने की बात कही है. 

नगर निकाय चुनाव में मेयर की एक भी सीट न निकल पाने से बीएसपी चीफ मायावती खासी नाराज नजर आईं और पार्टी के पदाधिकारियों पर अपना गुस्सा उतारा. यही नहीं बीएसपी चीफ ने उन नेताओं और कार्यकर्ताओं की लिस्ट बनाने को कहा है, जिन्होंने बीएसपी की जगह निर्दलीय कैंडिडेट को वोट देकर जितवाया.  

Advertisement

दरअसल मायावती को सूचना मिली थी कि जिन उम्मीदवारों को टिकिट नहीं मिला, उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवारों को खड़ा करके अपने क्षेत्र में जितवा दिया और बीएसपी कैंडिडेट को हरवाया. इसको लेकर मायावीत खासी नजर आईं और उन्होंने ऐसे नेताओं की लिस्ट तैयार करने का आदेश दिया है. 

बीएसपी चीफ ने मंडल, बूथ और सेक्टर इंचार्ज को नए सिरे से कैडर खड़ा करने की बात कही. इसके साथ ही उनको एक्टिव करने की बात भी कही. मायावती ने कहा कि जो पदाधिकारी काम नहीं कर रहे हैं, उन्हें हटाकर नए इंचार्ज रखे जाएंगे.  

समीक्षा बैठक के बाद कई नेताओं से मिलीं मायावती 

बीएसपी चीफ मायावती ने समीक्षा बैठक के बाद भी कई नेताओं के साथ बैठक की. यूपी में मेयर की एक भी सीट नहीं जीतने पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बातकर बूथ स्तर पर किस पार्टी को कितना वोट मिला, उसकी जानकारी जुटाकर दोबारा टीम तैयार करने की बात कही.  

Advertisement

सपा-बीएसपी को नहीं मिली मेयर की एक भी सीट 

बता दें कि यूपी की सभी 17 नगर निगमों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. जबकि सपा और बसपा का खाता भी नहीं खुला है. वहीं बीजेपी के 89 नगर पालिका और 191 नगर पंचायत अध्यक्ष बने हैं. मुख्य विपक्षी दल सपा ने 35 नगर पालिका, 79 नगर पंचायत तो वहीं बसपा के 16 नगर पालिका और 37 नगर पंचायत अध्यक्ष के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement