उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल के बीच प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच लगभग आधे घंटे तक बैठक चली. मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच महत्वपूर्ण चर्चा हुई.
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आशीष पटेल से मामले की पूरी जानकारी ली और उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आशीष पटेल को आगे से किसी भी तरह की बयानबाजी से बचने की सलाह दी है.
उचित कार्यवाही का आश्वासन
यह मुलाकात आशीष पटेल द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद हुई जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तहत आने वाले सूचना विभाग और एसटीएफ पर आरोप लगाया था. दरअसल आशीष पटेल ने अपने फेसबुक पोस्ट में आरोप लगाया था कि पॉलिटेक्निक संस्थानों में विभागाध्यक्ष के पदों पर पदोन्नति में अनियमितता हुई है. इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आशीष पटेल को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें: UP विधानसभा अध्यक्ष के आश्वासन पर पल्लवी पटेल ने खत्म किया धरना, मंत्री आशीष पटेल पर कार्रवाई की कर रही हैं मांग
यूपी सरकार में मंत्री आशीष पटेल और सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल के बीच विवाद छिड़ गया है. जिसमें दोनों एक दूसरे आरोप लगा रहे थे. पल्लवी पटेल ने आशीष पटेल के तकनीकी शिक्षा विभाग में विभागाध्यक्षों की नियुक्तियों में अनियमितताओं का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें: 'पिता की मौत की हो CBI जांच'. राज्यपाल को ज्ञापन देने जाएंगी पल्लवी पटेल
मामले की जांच की मांग की थी
पल्लवी पटेल ने अधिकारियों पर नियुक्तियों को आसान बनाने के लिए मौजूदा सेवा नियमों को दरकिनार कर पुराने नियमों को लागू करने का आरोप लगाया साथ ही इसे घोटाला करार दिया है. इतना ही नहीं पूरे मामले की जांच और मंत्री पर कार्रवाई की मांग करते हुए कुछ दिनों पहले पल्लवी पटेल विधानसभा में धरने पर बैठ गईं थीं.
आशीष श्रीवास्तव