UP: कांग्रेस दफ्तर का घेराव करने पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जालौन के कांग्रेस कार्यालय का घेराव कर हनुमान चालीसा का पाठ करने की अपील की थी. आज बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और सड़क पर बैठ गए. उन्हें हटाने के लिए पुलिस फोर्स पहुंची. इस दौरान नोकझोक हुई. बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा जबरन कांग्रेस कार्यालय का घेराव करने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

Advertisement
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को खदेड़ती पुलिस बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को खदेड़ती पुलिस

अलीम सिद्दीकी

  • जालौन,
  • 05 मई 2023,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मेनिफेस्टो में कांग्रेस ने जैसे ही बजरंग दल पर बैन लगाने का ऐलान किया तो पूरे देश में बवाल मच गया. कांग्रेस के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश के जालौन में भी बजरंग दल ने शुक्रवार को कांग्रेस दफ्तर का घेराव किया. इस दौरान पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया.

Advertisement

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जालौन के कांग्रेस कार्यालय का घेराव कर हनुमान चालीसा का पाठ करने की अपील की थी. आज बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और सड़क पर बैठ गए. उन्हें हटाने के लिए पुलिस फोर्स पहुंची. इस दौरान नोकझोक हुई. बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा जबरन कांग्रेस कार्यालय का घेराव करने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

क्या है विवाद की असली वजह?

बजरंग दल पर कांग्रेस के ऐलान के बाद बजरंग बली पर सियासत भी फुल स्पीड में है. एक तरफ हनुमान चालीसा का पाठ करके कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी की मोर्चाबंदी है. तो दूसरी ओर झटका लगने के बाद कांग्रेस भी बजरंग बली की शरण में है. कर्नाटक में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल पर पाबंदी लगाने का वादा किया तो कुछ घंटों के भीतर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के वादे को बजरंग बली के अपमान से जोड़ दिया. 

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली की शुरुआत बजरंग बली के नारे से की और कर्नाटक के लोगों से बजरंग बली का नाम लेकर वोट डालने की अपील की तो विरोधियों ने सवाल खड़े किए. सियासत बढ़ी. कांग्रेस ने सफाई दी और सत्ता में आने पर पूरे राज्य में हनुमान मंदिर बनाने का वादा भी किया, लेकिन पार्टी को लगने लगा है कि सेल्फ गोल हो गया. लिहाजा अब कार्यकर्ता भी बजरंग बली की शरण में पहुंच रहे हैं.

जबलपुर में कांग्रेस दफ्तर में तोड़फोड़

कांग्रेस के बैन के ऐलान के बाद बजरंग दल ने पूरे देश में प्रदर्शन शुरू कर दिया. मध्य प्रदेश के जबलपुर में बजरंग दल ने कांग्रेस के खिलाफ ऐसा मोर्चा खुला की हड़कंप मच गया. सैकड़ों की संख्या में बजरंगी, कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और जमकर तोड़फोड़ कर डाली. इस घटना से नाराज होकर कांग्रेसियों ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया.

जब बजरंग दल के कार्यकर्ता कांग्रेस के कार्यालय पहुंचे तो एक भी पुलिसकर्मी वहां मौजूद नहीं था, जबकि पुलिसकर्मियों को पहले से इस बात की सूचना थी. इस घटना से नाराज होकर कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता कोतवाली थाने पहुंचे, जहां कांग्रेस के नेताओं ने बजरंग दल के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement