गोरखपुर: आपस में टकराईं तीन बाइक, 2 बच्चों समेत 5 की मौत

गोरखपुर कैंट थाना क्षेत्र में मोहद्दीपुर नहर पुल के पास मंगलवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ. इसमें 2 बच्चों समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. हादसा 3 बाइकों के आपस में टकराने के चलते हुआ थआ

Advertisement
गोरखपुर में सड़क हादसे में 5 की मौत गोरखपुर में सड़क हादसे में 5 की मौत

गजेंद्र त्रिपाठी

  • गोरखपुर,
  • 07 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर कैंट थाना क्षेत्र में मोहद्दीपुर नहर पुल के पास मंगलवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ. इसमें 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. तीन बाइकों की आपस में हुई इस जोरदार टक्कर में 3 पुरुष और 2 बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

हादसा उस समय हुआ जब मृतक एक शादी के कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे. घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

Advertisement

शुरुआती जांच में बताया गया कि तीनों बाइक सवार तेज रफ्तार में थे, जिसके कारण यह हादसा हुआ. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है. वहीं, मृतकों के परिवारों में मातम पसरा हुआ है.

बता दें कि एक दिन पहले ही उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा हुआ था. यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ जा टकराकर खाई में जा गिरी. इस हादसे में कुल 11 लोग सवार थे, जिसमें से 6 लोगों की मौत हो गई है और 5 गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया.

कार में सवार लोग एक शादी समारोह से वापस आ रहे थे. सभी कार सवार उत्तराखंड के रहने वाले थे. हादसे की जानकारी के बाद पीलीभीत के न्यूरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कार को खाई से बाहर निकाला गया. इस दौरान जेसीबी की भी मदद लेनी पड़ी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement