दिवाली से पहले उत्तर प्रदेश की सरकार महिलाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स पोस्ट के जरिए ये घोषणा कि है कि इस दिवाली पर ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के सभी लाभार्थियों को फ्री में एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया है कि दिवाली के पहले सभी तरह की व्यवस्था कर ली जाए. ताकि समय पर सभी लाभार्थियों को इसका लाभ मिल सके.
सीएम योगी ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक पर पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी है. सीएम योगी ने अपने पोस्ट में लिखा, दीपावली के अवसर पर ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’के सभी लाभार्थियों को निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर वितरित किया जाना है.
क्या है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना योजना?
सरकार की तरफ से गांव की हर घर में महिलाओं तक गैस पहुंचाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई थी. ताकि महिलाएं आसानी से गैस पर खाना बना सकें. दरअसल, आज भी गांव के कई घरों में महिलाएं कई सुविधाओं से वंचित हैं और वे चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर हैं, जिस वजह से उन्हें कई तरह की फेफड़े और सांस से संबंधित बीमारी हो जाती है. कई महिलाओं को धुएं से आंखों में कई तरह की समस्या भी हो जाती है. इसी समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी.
बीमारी से बचेंगी महिलाएं
दरअसल, देश में कुछ सालों पहले तक गावों में केवल चूल्हों पर ही खाना बनता था. जिसके कारण महिलाओं के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता था. चूल्हों और कोयले से जलने वाली सिगड़ियां महिलाओं को कई बीमारी दे देती थी. इस समस्या से मुक्ति पाने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेने के लिए ऐसे करें आवेदन
किसको मिलेगा योजना का लाभ?
आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
कब शुरू की गई थी ये योजना?
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2016 में की थी. इस योजना के जरिए गरीबी रेखा से नीचे की महिलाओं को गैस कनेक्शन के साथ फ्री में सिलेंडर भी दिया जाता है. इसके साथ ही सिलेंडर के साथ गैस चूल्हा भी फ्री में मिलता है.
aajtak.in