दिवाली से पहले UP सरकार का महिलाओं को तोहफा, फ्री मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर, ऐसे करें आवेदन

Ujjwala Yojana: दिवाली से पहले उत्तर प्रदेश की सरकार ने महिलाओं को फ्री सिलेंडर देने का ऐलान किया है. आइए जानते हैं किन महिलाओं को और कैसे लाभ मिलेगा.

Advertisement
PM UJJAWALA YOJANA PM UJJAWALA YOJANA

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

दिवाली से पहले उत्तर प्रदेश की सरकार महिलाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अपने एक्स पोस्ट के जरिए ये घोषणा कि है कि इस दिवाली पर ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के सभी लाभार्थियों को फ्री में एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे.  इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया है कि दिवाली के पहले सभी तरह की व्यवस्था कर ली जाए. ताकि समय पर सभी लाभार्थियों को इसका लाभ मिल सके.

Advertisement

सीएम योगी ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी 
यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक पर पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी है. सीएम योगी ने अपने पोस्ट में लिखा, दीपावली के अवसर पर ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’के सभी लाभार्थियों को निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर वितरित किया जाना है.

क्या है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना योजना?
सरकार की तरफ से गांव की हर घर में महिलाओं तक गैस पहुंचाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई थी. ताकि महिलाएं आसानी से गैस पर खाना बना सकें. दरअसल, आज भी गांव के कई घरों में महिलाएं कई सुविधाओं से वंचित हैं और वे चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर हैं, जिस वजह से उन्हें कई तरह की फेफड़े और सांस से संबंधित बीमारी हो जाती है. कई महिलाओं को धुएं से आंखों में कई तरह की समस्या भी हो जाती है. इसी समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी. 

Advertisement

बीमारी से बचेंगी महिलाएं 
दरअसल, देश में कुछ सालों पहले तक गावों में केवल चूल्हों पर ही खाना बनता था. जिसके कारण महिलाओं के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता था. चूल्हों और कोयले से जलने वाली सिगड़ियां महिलाओं को कई बीमारी दे देती थी. इस समस्या से मुक्ति पाने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेने के लिए ऐसे करें आवेदन 

  • आधिकारिक वेबसाईट www.pmuy.gov.in पर जाना हो
  • यहां आपको होम पेज पर जाकर डाउनलोड ऑप्शन चुनना होगा.
  • यहां आपको कई भाषा में फॉर्म दिखेंगे, आप अपनी सुविधा अनुसार फॉर्म चुन लें.
  • इसके अलावा आप एलपीजी सेंटर से भी यह फॉर्म ले सकते हैं.
  • इसके बाद फॉर्म प्रिंट आउट लेकर सारी जानकारी भर दें.
  • फॉर्म के साथ आपको जरूरी डॉक्यूमेंट भी सबमिट करना होगा.
  • फॉर्म आपको नजदीक के एलपीजी सेंटर में जमा करना होगा.
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आपको मुफ्त में गैस कनेक्शन मिल जाएगा.

किसको मिलेगा योजना का लाभ?

  • लाभार्थी महिला की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए.
  • लाभार्थी महिला के पास पहले से कोई भी LPG कनेक्शन नहीं होना चाहिए.
  • साथ ही लाभार्थी BPL परिवार से होना चाहिए.
  • लाभार्थी महिला गरीबी रेखा से नीचे की होनी चाहिए.

आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

Advertisement
  • जाति  प्रमाण पत्र
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

कब शुरू की गई थी ये योजना?
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2016 में की थी. इस योजना के जरिए  गरीबी रेखा से नीचे की महिलाओं को गैस कनेक्शन के साथ फ्री में सिलेंडर भी दिया जाता है. इसके साथ ही सिलेंडर के साथ गैस चूल्हा भी फ्री में मिलता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement