UP: ड्राइवर की शादी में विधायक ने चलाई कार, कहा- वो हमारा सारथी है तो...

संत कबीर नगर की धनघटा सीट से भाजपा के विधायक गणेश चौहान ने जो किया वह चर्चा का विषय बन गया. दरअसल चौहान के ड्राइवर विपिन की शादी थी. ऐसे में वे उसके घर से लेकर दुल्हन के घर तक गाड़ी चलाते हुए पहुंचे और बगल में दूल्हे को बैठाया. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
ड्राइवर की शादी में चालक बने विधायक ड्राइवर की शादी में चालक बने विधायक

आलमगीर

  • संत कबीर नगर ,
  • 20 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यहां धनघटा सीट से भाजपा के विधायक गणेश चौहान ने जो किया वह चर्चा का विषय बन गया.

दरअसल, 17 नवंबर चौहान के ड्राइवर विपिन कुमार मौर्य की शादी थी. इसके लिए बारात को संत कबीर नगर जिले से गोरखपुर के गगुपार जाना था. ऐसे में चौहान ने विपिन से यारी निभाते हुए उसके घर से लेकर दुल्हन के घर तक गाड़ी चलाते हुए पहुंचे यह नजारा किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और फिर वायरल कर दिया

Advertisement

इन दोनों यह वायरल वीडियो जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. जब हमने इस संबंध में विधायक गणेश चंद्र चौहान से बात की तो उन्होंने बताया कि विपिन मौर्य हमारा सारथी है, कल उनकी शादी थी और हमने द्वार पूजा करा कर खुद गाड़ी चला कर उनकी बारात रवाना की. वह हमारा सारथी है और लगातार हमारा जीवन उसके हाथ में रहता है लेकिन कल मुझे लगा कि उसके जीवन की नई पारी की शुरुआत हो रही है और गाड़ी मुझे चलानी चाहिए तो मैं चल पड़ा.

बता दें कि ये अपने तरह का पहला मामला नहीं है बल्कि दो साल पहले उत्तर प्रदेश के बांदा में कलेक्टर अनुराग पटेल ने ऐसी मिसाल पेश की थी. जिसकी हर तरफ तारीफ हुई. दरअसल, डीएम अनुराग पटेल ने अपने सरकारी ड्राइवर को रिटायरमेंट पर अनोखे अंदाज में विदाई दी. इम्त्याजुद्दीन खान रिटायर हो गए और डीएम साहब ने अपने ड्राइवर की विदाई को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. इस मौके पर उन्होंने खुद गाड़ी चलाई और अपनी सीट पर बैठाकर अपने ड्राइवर को घर तक छोड़कर आए. कलेक्टर साहब ने इम्त्याजुद्दीन खान का फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया और उन्हें स्मृति चिह्न देकर शुभकामनाएं दी. इसके बाद जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने गाड़ी को फूल माला से सजवाकर ड्राइवर को खुद घर तक छोड़ा. इस नजारे को जिनसे भी देखा वो हैरान रह गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement