यूपी के अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के गृह प्रवेश के अवसर पर पहुंचे यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस का गठबंधन स्वार्थी लोगों का गठबंधन है, ये मौकापरस्त और परिवारवादी का गठबंधन है. उन्होंने कहा कि जनता का गठबंधन मोदी और बीजेपी से है.
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि स्मृति ईरानी ने 2019 में जनता से वादा किया था कि उनका पता दिल्ली नहीं, बल्कि अमेठी गौरीगंज होगा और उन्होंने अपना वादा पूरा किया है. उनका पता अब यही होगा. इस अवसर पर स्मृति ईरानी ने मंच से शंखनाद करते हुए संस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने गीतों की प्रस्तुति दी.
स्मृति ईरानी का नया आवास गौरीगंज के मेदन मवई गांव में बना है. जहां गुरुवार को स्मृति ईरानी ने परिवार के साथ विधि-विधान से पूजन किया. दोपहर दो बजे से प्रतिभोज का आयोजन किया गया.
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने जनता से वादा किया था वो जल्द ही जिले में अपना घर बनवाएंगी. इसको लेकर उन्होंने गौरीगंज के मेदन मवई में जमीन खरीदी थी. इसके बाद उनके पुत्र के द्वारा भूमि पूजन के साथ घर बनवाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी. जहां अब मकान बनकर तैयार हो गया है और आज इसका गृह प्रवेश किया गया.
अमितेश त्रिपाठी