IAF के लिए बने एक टैंकर से एविएशन टर्बाइन फ्यूल चोरी, रंगे हाथ पकड़े गए ड्राइवर और क्लीनर

बरेली में भारतीय वायुसेना के लिए बने एक टैंकर से एविएशन टर्बाइन फ्यूल चोरी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी की पहचान टैंकर चालक शादाब और क्लीनर तागड़े के रूप में हुई है.

Advertisement
एविएशन टर्बाइन फ्यूल चोरी करते हुए पकड़े गए ड्राइवर और क्लीनर एविएशन टर्बाइन फ्यूल चोरी करते हुए पकड़े गए ड्राइवर और क्लीनर

aajtak.in

  • बरेली,
  • 30 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली में भारतीय वायुसेना के लिए बने एक टैंकर से एविएशन टर्बाइन फ्यूल चोरी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने गुरुवार को ये जानकारी दी है. आरोपी की पहचान टैंकर चालक शादाब और क्लीनर तागड़े के रूप में हुई है, जिन्हें बुधवार को जेट फ्यूल चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. घटना बरेली जिले के कान्हा गौशाला के पास आंवला रेलवे स्टेशन रोड पर हुई, जहां इंडियन ऑयल डिपो से आते समय टैंकर रुका था. 

Advertisement

सीधे टैंकर से चुरा रहे थे ईंधन 

सूचना मिलने पर उप-विभागीय मजिस्ट्रेट नन्हेराम ने तुरंत तहसीलदार, आपूर्ति निरीक्षक और पुलिस कर्मियों की एक टीम मौके पर भेजी. टीम ने पाया कि दोनों आरोपी सीधे टैंकर से ईंधन चुरा रहे थे. दोनों को हिरासत में ले लिया गया, जबकि टैंकर को तुरंत वायुसेना स्टेशन पर अपने गंतव्य की ओर जाने दिया गया.

वीडियो सामने आने के बाद हुई कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया. जांच जारी है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों ने पाया कि टैंकरों से ईंधन चोरी की घटनाएं बार-बार हो रही हैं, तथा इस बार कार्रवाई दो दिन पहले एक वीडियो सामने आने के बाद की गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement