उत्तर प्रदेश के बांदा में एक साल से चल रही लव स्टोरी का खौफनाक The End हो गया. एक युवक और युवती जीने मरने की कसम खाकर घर से निकले, लेकिन परिवारिक बाधा के कारण दोनों एक साथ तो नहीं हो सके. इसके बाद दोनों ने एक साथ आत्महत्या जरूर कर ली. जंगल में दोनों के शव पेड़ से लटके मिले हैं.
पुलिस ने बताया कि इन दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन युवक की शादी परिजनों ने कहीं और तय कर दी, इसके चलते दोनों ने ख़ौफ़नाक कदम उठा लिया. कपल ने पहले जहरीला पदार्थ खाया, इसके बाद जंगल मे पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली. दोनों के परिजन किसान हैं.
दोनों साथ घर से निकले थे
दोनों के परिजन शादी में निमंत्रण गए हुए थे. इसी दौरान युवक और पड़ोस की रहने वाली युवती एक साथ जीने की कसमें खाकर घर से निकले. परिजन लौटे और खोजबीन की लेकिन पता नहीं चल सका. इसके बाद जंगल से शव बरामद हुए हैं.
लव स्टोरी का खौफनाक अंत
सजातीय कपल एक ही गांव और मुहल्ले के रहने वाले हैं. इनके बीच पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन परिवारिक बाधा यानी बॉय फ्रेंड की शादी तय होने पर दोनों अलग-अलग हो जाते, उससे पहले एक लव स्टोरी का खौफनाक अंत हो गया. दोनों साथ रह न सके लेकिन एक साथ मौत को गले जरूर लगा लिया.
मार्च में मुम्बई से लौटा था युवक
मृतक युवक मुम्बई में रहकर मजदूरी करता है और बीते मार्च के महीने में घर लौटा था. पुलिस के मुताबिक, पड़ोस की रहने वाली एक लड़की से एक वर्ष से लव अफेयर चल रहा था.
बबुल के पेड़ पर लटककर दी जान
ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि करतल चौकी क्षेत्र में जंगल मे एक लड़के और लड़की ने फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली है, सूचना पर पुलिस पर पहुंची. यहां पर मौके में डाई के पाउच और बोतल भी मिली है और बबुल के पेड़ से लटककर आत्महत्या की है. आगे की कार्यवाही जारी है.
सिद्धार्थ गुप्ता