उन्नाव: टायर फटने से पलटा डीसीएम, किसी तरह बाहर निकले नीचे दबे लोग, तभी बस ने रौंद दिया

उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार से जा रही डबल डेकर बस ने चार लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement
उन्नाव में भीषण सड़क हादसा (सांकेतिक फोटो) उन्नाव में भीषण सड़क हादसा (सांकेतिक फोटो)

सूरज सिंह

  • उन्नाव ,
  • 29 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार से जा रही डबल डेकर बस ने चार लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया वहीं, घायलों को अस्पताल पहुंचाया. 

Advertisement

पूरा मामला उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे का है. यहां लकड़ी लाद कर जा रहे एक डीसीएम का टायर फट गया, जिससे डीसीएम पलट गया. तभी पीछे से आ रही डबल डेकर बस ने डीसीएम से बाहर निकलकर खड़े हुए व्यापारी, चालक समेत चार लोगों को रौंद दिया. जिसमें चालक और व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए. उन दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है. 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के थाना काकोरी टिकैतगंज गांव निवासी 26 वर्षीय शाहरुख डीसीएम डाला में महुआ की लकड़ी लादकर हसनगंज उन्नाव से कन्नौज जा रहा था. तभी आज सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर जोगीकोट के सामने तेज रफ्तार डीसीएम का अगला टायर फट गया. टायर फटते ही डीसीएम पलट गया जिसके चलते चालक शाहरुख और मऊ निवासी व्यापारी लालता प्रसाद, समेत कौशलेंद्र, विनय उसके नीचे दब गए. 

Advertisement

हालांकि, किसी तरह चारों डीसीएम के नीचे से निकल आए और सड़क किनारे खड़े होकर गाड़ी की हालत देखने लगे. तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही डबल डेकर बस उन चारों को रौंदते हुए डीसीएम से टकरा गई. जिसमें डीसीएम चालक और उसमें सवार व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई. 

डबल डेकर बस बिहार से दिल्ली जा रही थी. हादसे के समय बस में बैठी सवारियां सो रही थीं. जैसे ही एक्सीडेंट हुआ उनमें चीख पुकार मच गई. गनीमत रही की बस में बैठी सवारियां बाल बाल बच गईं नहीं तो यह हादसा और भी बड़ा हो सकता था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.  

मामले में सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने बताया कि बस ने चार लोगों को टक्कर मार दी है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है और दो लोग घायल हैं. मृतको के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है. मौके कानून-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement