UP: जहां बजनी थी शहनाई वहां पसरा मातम, शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे दो लोगों की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई. शादी का कार्ड बांटकर वापस घर लौट रहे दो लोगों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई जिसमें रोशन लाल निषाद भी शामिल हैं. उनकी बेटी की शादी 3 मार्च को होनी थी लेकिन अब घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

Advertisement

aajtak.in

  • अंबेडकर नगर ,
  • 24 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में रविवार शाम एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान रोशन लाल निषाद (40) और शिव प्रसाद निषाद (33) के रूप में हुई है. दोनों भटपुरा गांव के निवासी थे और शादी का कार्ड बांटकर वापस लौट रहे थे.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि रविवार शाम करीब 5 बजे यह हादसा बलाईपुर गांव के पास हुआ. महरुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस इलाके में दोनों अपनी बाइक से घर लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि रोशन लाल निषाद की बेटी की शादी 3 मार्च को होनी थी, और वो अपने पड़ोसी शिव प्रसाद निषाद के साथ शादी के निमंत्रण कार्ड बांटने गए थे.

जब दोनों वापस लौट रहे थे, तभी एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रोशन लाल की बेटी की शादी की तैयारियां जोरों पर थीं, लेकिन इस हादसे ने परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया. घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है. इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement