Kaushambi: रजिस्ट्री ऑफिस में जमीन का बैनामा को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लात घूंसे, वीडियो वायरल

कौशांबी जिले में रजिस्ट्री ऑफिस में जमीन का बैनामा को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. पश्चिम शरीरा कोतवाली के नागचौरी गांव दिलीप कुमार ने अपने पांच भाइयों के साझे की भूमि का सौदा गांव के ही कामता प्रसाद के साथ किया था. एक बिस्वा जमीन बेचने की बात तय हुई थी मंगलवार को दिलीप जमीन का बैनामा करने आया था. तीन लाख रुपये के विवाद को लेकर मारपीट हुई.

Advertisement
जमीन का पैमाना को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट जमीन का पैमाना को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट

अखिलेश कुमार

  • कौशांबी ,
  • 16 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां रजिस्ट्री ऑफिस में जमीन का बैनामा को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से बीच बचाव किया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची 151 के तहत दोनों पक्षों के खिलाफ एक्शन लिया.

पश्चिम शरीरा कोतवाली के नागचौरी गांव दिलीप कुमार ने अपने पांच भाइयों के साझे की भूमि का सौदा गांव के ही कामता प्रसाद के साथ किया था. एक बिस्वा जमीन बेचने की बात तय हुई थी मंगलवार को दिलीप जमीन का बैनामा करने आया था. दिलीप के चारों भाइयों ने बैनामा पेपर पर हस्ताक्षर कर दिए थे. जैसे ही दिलीप की बारी आई तो सरवर चला गया. जिसकी वजह से साइन नहीं हो पाए. 

Advertisement

जमीन का पैमाना को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट

गुरुवार को कामता प्रसाद फिर से दिलीप कुमार को लेकर हस्ताक्षर करने के लिए तहसील आया. करीब 2 बजे कामता और दिलीप रजिस्ट्री दफ्तर के अंदर घुसा ही थे कि दिलीप ने तीन लाख रुपये न मिलने की बात कहकर बैनामा करने से इनकार कर दिया. इस पर कामता और उसके साथी गुस्सा हो गए और उन्होंने दिलीप को बाहर लाकर उसके साथ मारपीट कर दी. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. 

पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ 151 के तहत कार्रवाई की

इस मामले पर DSP अभिषेक सिंह ने बताया कि मंझनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रजिस्ट्री ऑफिस में दो पक्षों के बीच कुछ बातचीत को लेकर मारपीट हुई थी. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को संज्ञान में लेते हुए दोनों पक्षों के खिलाफ 151 के तहत कार्रवाई की गई है. साथ ही जांच के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement