मुजफ्फरनगर में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से दादा-भतीजे की मौत, पोती की हालत गंभीर

यूपी के मुजफ्फरनगर में अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे शख्स की बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें दादा-भतीजे की मौत हो गई. वहीं बुजुर्ग की पोती की हालत गंभीर है और उसे अस्पाताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. टक्कर इतनी भीषण थी कि नूर मोहम्मद और फैजान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

Advertisement
Ten सांकेतिक तस्वीरen route to Maha Kumbh killed in Prayagraj road mishap Ten सांकेतिक तस्वीरen route to Maha Kumbh killed in Prayagraj road mishap

aajtak.in

  • मुजफ्फरनगर,
  • 23 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में रविवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 60 साल के व्यक्ति और उसके भतीजे की मौत हो गई, जबकि उसकी 10 साल की पोती गंभीर रूप से घायल हो गई. यह दुर्घटना उस समय हुई जब तीनों एक बाइक पर सवार होकर रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि यह हादसा खतौली-बुढ़ाना मार्ग पर स्थित काली नदी पुल के पास रतनपुरी थाना क्षेत्र में हुआ. मृतक नूर मोहम्मद (60) अपने 32 साल भतीजे फैजान और 10 वर्षीय पोती के साथ शामली से सथेड़ी गांव जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.

Advertisement

दादा-भतीजे की मौके पर ही मौत

टक्कर इतनी भीषण थी कि नूर मोहम्मद और फैजान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया.

पुलिस ने शवों को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्ची को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) तेज सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

ट्रक चालक की तलाश जारी

पुलिस ने फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. वहीं, इस घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement