यूपी में ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से बड़ा हादसा, दो लोगों की मौत, 25 से ज्यादा घायल

यूपी के हरदोई में एक बड़ा हादसा हुआ है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि 25 से ज्यादा घायल हो गए. श्रद्धालुओं को ले जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली सीतापुर रोड पर पलट कर खाई में गिर गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 25 घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि हादसे में पूजा (16) और अनीता (30) की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

aajtak.in

  • हरदोई,
  • 10 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 25 लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि जिले में श्रद्धालुओं को ले जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली सीतापुर रोड पर पलट कर खाई में गिर गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 25 घायल हो गए.

उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना बेनीगंज थाना क्षेत्र के शुक्लापुर गांव में एक धर्म कांटा के पास उस समय हुई जब श्रद्धालु शिव बारात में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे. सूत्रों के अनुसार वाहन में सवार लोग बिराजीखेड़ा में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि एक आवारा मवेशी से टकराने से बचने की कोशिश में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और खाई में गिर गया. पुलिस ने बताया कि हादसे में पूजा (16) और अनीता (30) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुरुष, महिलाएं और बच्चों समेत कुल 25 लोग घायल हो गए.

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी और सीएमओ रोहतास कुमार अस्पताल पहुंचे जहां घायलों को भर्ती कराया गया था.

डीएम ने कहा कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ इसकी जानकारी नहीं है, इसकी जांच की जा रही है. घायलों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक द्वारा सड़क पर आये एक आवारा मवेशी को बचाने के क्रम में यह हादसा हुआ.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement