यूपी के बिजनौर में देहरादून-नैनीताल नेशनल हाइवे पर मान नगर के पास ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर कमल लेने जा रहे कांवडियों के ट्रैक्टर को ट्रक ने टक्कर मार दी. इस घटना में एक दर्जन से ज्यादा कांवड़ यात्री घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
8 मार्च को शिव रात्रि को लेकर शिव भक्तों का जत्था मुरादाबाद से गंगा जल लेने के लिए निकला था. ऐसे में ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर दो दर्जन के करीब शिव भक्त हरिद्वार जा रहे थे. बीच रास्ते मे देहरादून-नैनीताल हाइवे पर मान नगर के पास तेज रफ्तार टैंकर ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी भयंकर थी कि 9 शिव भक्तों को गंभीर चोट लग गई जबकि तीन शिव भक्तों की हालत नाजुक बनी हुई है. घायलों को बिजनौर जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है.
घायल शिव भक्त मुरादाबाद और रामपुर ज़िले के रहने वाले हैं. इन सभी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. इनमें तीन शिव भक्तों की हालत गंभीर है.
संजीव शर्मा