बेटी की शादी का सामान बचाने आग में कूद पड़े पिता-पुत्र, डोली की जगह घर से उठी अर्थियां

Kannauj News: कुछ दिन बाद ही बेटी की शादी थी. शादी का काफी सारा सामान घर में रखा हुआ था. देर रात जब घर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी तो शादी का सामान बचाने के लिए पिता और दो बेटे दौड़ पड़े. लेकिन आग में तीनों बुरी तरह झुलस गए. बाद में इलाज के दौरान पिता और एक बेटे की मौत हो गई.

Advertisement
कन्नौज में हादसे के बाद घर में पसरा मातम कन्नौज में हादसे के बाद घर में पसरा मातम

नीरज श्रीवास्तव

  • कन्नौज ,
  • 04 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

यूपी के कन्नौज में एक घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इस आग की चपेट में आने से पिता और दो बेटे झुलस गए. इलाज के दौरान पिता और एक बेटे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घर में दीपावली के त्योहार को देखते हुए मोमबत्ती बनाने का काम चल रहा था. लेकिन बीती रात शॉर्ट सर्किट होने की वजह से घर में आग लग गई. जिसे बुझाने के प्रयास में दर्दनाक हादसा हो गया. 

Advertisement

पूरा मामला जिले के छिबरामऊ नगर के मोहल्ला लाहोरीटोला का है. जहां असलम खान (56) घर में ही मोमबत्ती बनाने का काम करते थे. दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर घर में ही बड़ी मात्रा में मोमबत्ती बनाने का कार्य चल रहा था. 18 अक्टूबर को उनकी बेटी की शादी भी थी. उसकी भी तैयारी में पूरा परिवार जुटा हुआ था. 

आग से बेटी की शादी का सामान बचाने के लिए दौड़े पिता-पुत्र 

असलम ने बेटी की शादी के लिए काफी सामान खरीदकर घर में ही रखा हुआ था. लेकिन देर रात शॉर्ट सर्किट से जब घर में आग लगी तो वो सब खाक होने लगा. सामान को जलता देखकर असलम उसे बचाने दौड़े. साथ में बेटा आशू (19) व सोनू (32) भी मदद के लिए भागे. 

मगर बदकिस्मती से असलम सहित उनके दोनों बेटे आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए. आनन-फानन असलम, आशू व सोनू को छिबरामऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां, असलम व आशू को नाजुक हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. लेकिन परिजन प्राइवेट इलाज के लिए दोनों को कानपुर ले गए. इलाज के दौरान असलम व उनके बेटे आशू की मौत हो गई. 

Advertisement

असलम के परिवार में पत्नी रोशन बेगम के अलावा तीन बेटियां भी हैं. एक बेटा अस्पताल में भर्ती है जबकि एक की मौत हो चुकी है. मौत की खबर पहुंची तो असलम के घर में कोहराम मच गया. इलाके के लोग भी गमजदा हैं. जिस घर में शादी की खुशियां थीं वहां अब मातम पसर गया है.

मामले में एसडीम उमाकांत तिवारी ने बताया कि घर में मोमबत्ती बनाने का कार्य चल रहा था. उसी घर में कुछ दिनों बाद बेटी की शादी भी थी. इस बीच शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और हादसा हो गया. फिलहाल, मृतकों के परिवार को आर्थिक मदद दिलाए जाने के लिए आगे की कार्यवाही की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement