स्वतंत्रता दिवस पर भीड़-भाड़ वाले जगहों पर रहेगी विशेष नजर, सुरक्षा व्यवस्था पर बोले DGP

भारत इस साल अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इसको लेकर उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड, सिनेमा हॉल, मनोरंजन स्थल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement
डीजीपी प्रशांत कुमार डीजीपी प्रशांत कुमार

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 13 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. उन्हेंने स्वतंत्रता दिवस के आयोजन स्थलों पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड, सिनेमा हॉल, मनोरंजन स्थल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement

इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में वाहनों की चेकिंग प्रभावी ढंग से की जाए. अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए माइक्रो लाइट, एयरक्राफ्ट, पैराग्लाइडिंग, हैंड ग्लाइडर, ड्रोन और मानव रहित विमानों की उड़ानों पर सतर्कता से नजर रखी जाए. स्कूल-कॉलेजों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं. दूसरे राज्यों की सीमा से लगे जिलों में संदिग्धों और संगठनों की गतिविधियों पर नजर रखी जाए.

ये भी पढ़ें- Traffic Advisory: 15 अगस्त से पहले नोएडा से दिल्ली जाने वालों को झेलनी पड़ेगी परेशानी! ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

सोशल मीडिया पर 24×7 रहेगी नजर

इसके अलावा डीजीपी प्रशांत कुमार ने सोशल मीडिया पर 24×7 नजर रखने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही भ्रामक, आपत्तिजनक पोस्ट और अफवाहों पर तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. भारत इस साल अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस दिन लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे.

Advertisement

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

बताते चलें कि 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस तक नोएडा से दिल्ली आना-जाना करने वाले लोगों को परेशानी हो सकती है. स्वतंत्रता दिवस परेड को लेकर 14 अगस्त की रात 10 बजे से 15 को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम समाप्ति तक नोएडा से दिल्ली में मालवाहक (भारी, मध्यम व हल्के) वाहनों की एंट्री को बैन कर दिया गया है. ये सभी गाड़ियां डायवर्टेड रूट का प्रयोग कर अपने रास्ते की ओर जा सकेंगे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement