UP: 8वीं की छात्रा को बहला-फुसलाकर ले गया टीचर, पुलिस ने 24 घंटे में फरहान को पकड़ा

बांदा में एक निजी स्कूल के टीचर फरहान ने कक्षा 8 की छात्रा को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया. छात्रा के लापता होने पर परिजनों ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को हमीरपुर से गिरफ्तार कर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया. आरोपी को जेल भेज दिया गया है और पीड़िता का मेडिकल कराया गया है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी टीचर. (Photo: Siddhartha Gupta/ITG) पुलिस की गिरफ्त में आरोपी टीचर. (Photo: Siddhartha Gupta/ITG)

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 29 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक चौंकाने वाली और शर्मनाक घटना सामने आई है. जिसने गुरु-शिष्य की पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया है. बदौसा थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल चलाने वाले शिक्षक फरहान ने अपने ही स्कूल की कक्षा 8 में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया और फरार हो गया. छात्रा के अचानक लापता होने पर परिजनों में हड़कंप मच गया.

Advertisement

दरअसल, छात्रा के घर न लौटने पर परिजनों ने आसपास खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने तत्काल बदौसा थाने में इसकी सूचना दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज की और एक टीम गठित कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें: बकरी चोर गैंग पर बांदा पुलिस का बड़ा एक्शन... मुठभेड़ में 7 बदमाश गिरफ्तार, 3 को लगी गोली

तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी टीचर फरहान को हमीरपुर से गिरफ्तार कर लिया और छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा और उसे वन स्टॉप सेंटर में सुरक्षा के तहत रखा गया है. परिजनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

मामले में पुलिस ने कही ये बात

डीएसपी प्रवीण कुमार ने बताया कि पीड़िता की उम्र 17 साल है और आरोपी युवक उसी गांव का निवासी है. पुलिस द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है और पीड़िता के बयान, चिकित्सीय परीक्षण व अन्य वैधानिक प्रक्रियाओं के अनुसार आरोपी को जेल भेज दिया गया है. मामले की जांच अभी जारी है. साथ ही सभी कानूनी कार्रवाई पूरी पारदर्शिता और तेजी के साथ की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement