सुल्तानपुर में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रेत दिया पति का गला, दोनों गिरफ्तार

सुल्तानपुर जिले में पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर पति की गला रेतकर हत्या कर दी. घटना किंदिपुर इलाके की है जहां शराब पिलाने के बाद आरोपी ने पीड़ित का गला काटा और पत्नी ने ईंट से वार कर दिया. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि पति उनके संबंधों का विरोध करता था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement
महिला और उसका प्रेमी गिरफ्तार (Photo: Representational) महिला और उसका प्रेमी गिरफ्तार (Photo: Representational)

aajtak.in

  • सुल्तानपुर,
  • 05 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

यूपी के सुल्तानपुर में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई है. अवैध संबंध के चलते एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना किंदिपुर क्षेत्र के चांदा थाना इलाके की है. पुलिस ने महज 24 घंटे में इस मामले का खुलासा कर आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुरुवार तड़के किंदिपुर गांव में महेश नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है. मोबाइल कॉल डिटेल और तकनीकी सर्विलांस के आधार पर पता चला कि इस हत्या में महेश की पत्नी पूजा और उसके प्रेमी जयशंकर का हाथ है.

पहले शराब पिलाई, फिर रेत दिया गला

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तो चौंकाने वाला सच सामने आया. बुधवार रात जयशंकर ने महेश को अपने साथ बैठाया और शराब पिलाई. जब महेश नशे में धुत हो गया तो जयशंकर ने पूजा को मौके पर बुला लिया. 

इसके बाद दोनों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया. जयशंकर ने धारदार चाकू से महेश का गला रेत दिया, वहीं पत्नी पूजा ने ईंट से उसके सीने पर वार किया. मौके पर ही महेश की मौत हो गई.

Advertisement

एएसपी ने बताया कि पति महेश उनकी अवैध संबंधों का विरोध करता था और इसी वजह से दोनों ने हत्या की साजिश रची. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों का कहना है कि शादीशुदा महिला ने अपने ही पति को मौत के घाट उतार कर समाज को शर्मसार करने वाला अपराध किया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement