झांसी: चलती बाइक में निकल आया सांप, चालक के हाथ में लिपट गया... कूदकर बचाई जान, VIDEO

झांसी जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां चलती बाइक में अचानक एक कोबरा सांप निकल आया. बाइक चला रहे युवक का दावा है कि सांप उसके हाथ में लिपट गया था. जैसे-तैसे उसने बाइक रोकी और भागकर दूर खड़ा हुआ.

Advertisement
झांसी में बाइक से निकला सांप झांसी में बाइक से निकला सांप

प्रमोद कुमार गौतम

  • झांसी ,
  • 11 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST

यूपी के झांसी में चलती बाइक में अचानक एक कोबरा सांप निकल आया. बाइक चला रहे युवक का दावा है कि सांप उसके हाथ में लिपट गया था. जैसे-तैसे उसने बाइक रोकी और भागकर दूर खड़ा हुआ. आसपास मौजूद लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद सांप को बाइक के पिछले हिस्से से बाहर निकाला गया और सकुशल मौके से जाने दिया गया. इस दौरान लोगों ने सावन के महीने में सांप को देखकर 'भोलेनाथ' के जयकारे लगाए. घटना का वीडियो सामने आया है.

Advertisement

दरअसल, पूरा मामला झांसी के शहर कोतवाली अंतर्गत पंचकुईयां के पास का है. यहां मानिक चौक में रहने वाला मोहम्मद शाकिर बाइक लेकर आंतिया तालाब से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान पंचकुईयां चौराहे के पास उसकी बाइक से एक सांप निकल आया और उसके हाथ में व हैंडल में लिपट गया. 

चलती बाइक में सांप देखकर शाकिर घबरा गया. किसी प्रकार उसने बहादुरी का परिचय देते हुए सावधानी पूर्वक बाइक को रोका और फिर कूदकर अपनी जान बचाई. तब तक सांप बाइक के पीछे वाले हिस्से में जाकर छिप गया. इसके बाद जब शाकिर के साथी और आसपास के लोग आए तो उन्होंने बाइक में छिपे सांप को बाहर निकाला. सांप के सकुशल बाइक से निकलने के बाद सबने राहत की सांस ली. 

शाकिर के मुताबिक, मेरी गाड़ी आंतिया तालाब के पास खड़ी थी. मैं दोस्तों के साथ घूमने गया था. घूमने के बाद वापस आया और गाड़ी लेकर घर की ओर निकल पड़ा. तभी पचकुईयां मंदिर के पास बाइक में छिपा एक सांप मेरे हाथ लिपट गया. उसका आधा हिस्सा बाइक के हैंडल में लिपटा था. जिसपर मैंने हाथ झटका और बाइक को वहीं छोड़ दिया. इस बीच सांप बाइक के पिछले हिस्से में छिप गया. लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया. अंधेरे में मोबाइल की रोशनी में सांप को रेस्क्यू किया गया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement