शामली: आतंकी आजाद सैफी के पिता बोले– बेटा दोषी है तो सरकार दे फांसी, निर्दोष है तो करे बरी

गुजरात एटीएस द्वारा अहमदाबाद में पकड़े गए तीन आतंकियों में एक शामली जिले के झिंझाना कस्बे का मूल निवासी आजाद भी शामिल है. उसके परिवार ने कहा कि अगर आजाद दोषी है तो सरकार उसे फांसी दे, लेकिन अगर निर्दोष है तो बाइज्जत रिहा किया जाए. पुलिस और खुफिया एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं.

Advertisement
गुजरात एटीएस ने आजाद सैफी को गिरफ्तार किया (Photo: ITG) गुजरात एटीएस ने आजाद सैफी को गिरफ्तार किया (Photo: ITG)

शरद मलिक

  • शामली ,
  • 10 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

गुजरात के अहमदाबाद में एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन आतंकियों में से एक की पहचान शामली जिले के कस्बा झिंझाना निवासी आजाद के रूप में हुई है. यह खबर सामने आते ही स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियां जांच में जुट गई हैं.

सूत्रों के अनुसार, गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते ने रविवार को तीन आतंकियों को हथियार सप्लाई करते समय गिरफ्तार किया था. इनमें से एक आजाद सैफी है, जो झिंझाना के मोहल्ला शेखा मैदान का रहने वाला बताया जा रहा है.

Advertisement

हथियार सप्लाई करते समय गिरफ्तार

आरोपी आजाद सैफी के भाई शहजाद ने बताया कि उसका भाई मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना के एक मदरसे में पढ़ता था. कुछ दिन पहले ही वह वहां गया था और अपनी भतीजी को घर लाने की बात कही थी. शहजाद ने बताया कि दोपहर में गुजरात एटीएस का फोन आया कि तुम्हारा भाई गिरफ्तार हुआ है, लेकिन अब तक उनकी कोई बात नहीं हो पाई.

शहजाद का कहना है कि अगर उसका भाई देशविरोधी गतिविधियों में शामिल है तो सरकार उसे सजा दे, लेकिन अगर निर्दोष है तो उसे बाइज्जत रिहा किया जाए. पिता सुलेमान ने भी यही बात दोहराई.

आजाद मदरसे में बच्चों को पढ़ाता था

वहीं, पड़ोसी और सामाजिक कार्यकर्ता मौलाना इरशाद ने बताया कि आजाद पहले मदरसे में बच्चों को पढ़ाता था और बाद में दुकान खोलने की योजना बना रहा था. उन्होंने कहा कि अगर उसने देश के खिलाफ कुछ किया है तो उसे सजा मिले, लेकिन जांच निष्पक्ष होनी चाहिए.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement