लखनऊ: स्कूल ड्रेस पहनकर क्लास में घुसा शोहदा, लड़की से करने लगा छेड़छाड़, हंगामा हुआ तो...

Lucknow News: आरोपी कॉलेज का पूर्व छात्र है. उसने कहीं से कॉलेज ड्रेस का जुगाड़ किया फिर उसे पहनकर लड़की के क्लास में घुस गया. जब लड़की ने शोर मचाया तो दीवार कूदकर भाग गया.

Advertisement
छात्रा से छेड़छाड़ पर युवक पर एक्शन (सांकेतिक फ़ोटो) छात्रा से छेड़छाड़ पर युवक पर एक्शन (सांकेतिक फ़ोटो)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ ,
  • 28 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

यूपी के लखनऊ में कॉलेज में घुसकर छात्रा से छेड़छाड़ और धमकाने का मामला सामने आया है. आरोपी कॉलेज का पूर्व छात्र है. उसने कहीं से कॉलेज ड्रेस का जुगाड़ किया फिर उसे पहनकर लड़की के क्लास में घुस गया. जब लड़की ने शोर मचाया तो दीवार कूदकर भाग गया. पुलिस ने लड़की के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू की. बीते दिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, लड़की थाना बंथरा में स्थित एक इंटर कॉलेज में पढ़ती है. इसी कॉलेज का पूर्व छात्र मोहित राजपूत उसे कई दिन से परेशान कर रहा था. हद तो तब हो गई जब मोहित कॉलेज की ड्रेस पहनकर गार्ड को चकमा देकर लड़की के क्लासरूम तक पहुंच गया. यहां उसने लड़की से छेड़छाड़ की और धमकी भी दी. 

मौका मिलते ही लड़की ने प्रिंसिपल को इसकी सूचना दी तो स्कूल का गेट बंद करवाकर मोहित की तलाश शुरू हुई. इसी बीच मोहित बैग फेंककर कॉलेज की दीवार कूदकर फरार हो गया. इस मामले में लड़की के घरवालों की तरफ आरोपी मोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. सुसंगत धाराओं में केस दर्ज उसका चालान कर दिया गया है. 

इस घटना पर डीसीपी साउथ जोन विनीत जायसवाल ने बताया- छात्रा के घरवालों की तरफ से एक तहरीर दी गई थी. जिसपर मुकदमा लिखा गया है. आरोपी मोहित को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी रास्ते में भी लड़की को तंग करता था. बीते दिनों कॉलेज ड्रेस पहनकर क्लास तक पहुंच गया. शोरगुल हुआ तो स्कूटी और बैग कैंपस में ही छोड़कर फरार हो गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement