UP: 'उल्टा लटका दूंगा'... DM ने जिला विद्यालय निरीक्षक को फटकारा, Video

संतकबीरनगर के 99 विद्यालयों को बोर्ड परीक्षा के लिए चयनित किया गया है. इन विद्यालयों के चयन पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी ने जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह से शिकायत की. इस पर डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा को अपने कार्यालय बुलाया और अनियमितता पर भड़क पड़े.

Advertisement
जिला विद्यालय निरीक्षक को फटकार लगाते डीएम प्रेम रंजन सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक को फटकार लगाते डीएम प्रेम रंजन सिंह

आलमगीर

  • संतकबीरनगर,
  • 14 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के डीएम प्रेम रंजन सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह जिला विद्यालय निरीक्षक को हड़काते हुए नजर आ रहे हैं. डीएम प्रेम रंजन सिंह ने कहा, 'उल्टा लटका दूंगा बता रहा हूं'. दरअसल, मेंहदावल से विधायक अनिल त्रिपाठी ने जिला विद्यालय निरीक्षक की शिकायत की थी, जिस पर डीएम ने क्लास लगा दी.

Advertisement

संतकबीरनगर के 99 विद्यालयों को बोर्ड परीक्षा के लिए चयनित किया गया है. इन विद्यालयों के चयन पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी ने जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह से शिकायत की. इस पर डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा को अपने कार्यालय बुलाया और अनियमितता पर भड़क पड़े.

जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने फटकार लगाते हुए कहा कि उल्टा लटका दूंगा अगर अनियमितता पाई गई, बिना जांच पड़ताल किए हुए सेंटर नहीं बनाए जा सकते हैं, यह बड़ी अनियमितता है. आप भी देखिए वीडियो-

इस मामले में मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी ने बताया कि 2022-23 के लिए परीक्षा सेंटर के चयन में भारी अनियमितता की गई है, जिन स्कूलों में बाउंड्री वाल, कैमरे समेत कई मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, उन्हें सेंटर बना दिया गया है, ऐसे विद्यालयों को निरस्त करते हुए संपूर्ण सुविधा वाले विद्यालयों का चयन किया जाए.

Advertisement

वहीं स्कूल प्रबंधक राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक का व्यवहार ठीक नहीं है और कार्यशैली भी इनकी उचित नहीं है, इस पर कार्रवाई होनी चाहिए, मानक विहीन विद्यालयों को सेंटर बनाया गया है, इसकी जांच करा कर दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए, भ्रष्टाचार का खेल खेला गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement