मुजफ्फरनगर में संगम होटल हुआ सलीम शुद्ध भोजनालय... संचालक मुस्लिम और वर्कर सारे हिंदू, नेम प्लेट विवाद पर कही ये बात

नेम प्लेट विवाद विवाद के बाद 'संगम होटल' के मालिक सलीम ने पिछले साल ही अपने होटल का नाम बदलकर 'सलीम शुद्ध भोजनालय' रख दिया था, जो आज फिर से चर्चा के केंद्र में आ गया है.

Advertisement
मुजफ्फरनगर: होटल मालिक सलीम मुजफ्फरनगर: होटल मालिक सलीम

संदीप सैनी

  • मुजफ्फरनगर,
  • 08 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

कांवड़ यात्रा से ठीक पहले यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में इन दिनों नेम प्लेट (पहचान अभियान) को लेकर खासा हंगामा बरपा हुआ है. इसको लेकर सूबे की सियासत में भी घमासान मचा हुआ है. दरअसल, यशवीर महाराज नाम के हिंदूवादी नेता ने ऐलान किया है कि कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली दुकानों, ढाबों आदि पर उसके मालिक की असली पहचान लिखी होनी चाहिए. गैर धर्म का व्यक्ति दूसरे नाम से दुकान नहीं चला पाएगा. इन सबके बीच अब एक मुस्लिम ढाबा संचालक का बयान चर्चा में है. 

Advertisement

आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर स्थित योग साधना आश्रम के महंत स्वामी यशवीर जी महाराज ने 2024 में भी दुकानों पर नेम प्लेट का मुद्दा उठाया था. जिसके बाद शासन ने नेम प्लेट को अनिवार्य कर दिया था. लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी. उस दौरान कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाला 'संगम होटल' खास चर्चाओं में रहा था क्योंकि इस होटल को सलीम नाम का शख्स चल रहा था. 

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर कांवड़ यात्रा: दुकानदार की पैंट उतारकर पहचान करने के आरोपियों को पुलिस का नोटिस, भड़के यशवीर महाराज, बोले- FIR हुई तो...

विवाद के बाद 'संगम होटल' के मालिक सलीम ने पिछले साल ही अपने होटल का नाम बदलकर 'सलीम शुद्ध भोजनालय' रख दिया था, जो आज फिर से चर्चा के केंद्र में आ गया है. नेम प्लेट पर सुप्रीम कोर्ट की रोक और विवाद के एक साल बीत जाने के बाद भी होटल मालिक सलीम के अंदर ऐसा खौफ पैदा हो गया कि उसने अब तक अपने होटल का नाम 'सलीम शुद्ध भोजनालय' ही रखा हुआ है. 

Advertisement

इस होटल की खास बात यह है कि यह हिंदू बाहुल्य क्षेत्र में स्थित है और इस होटल के सभी कर्मचारी भी हिंदू हैं. वो बताते हैं कि नाम बदलने के बाद भी हमारे होटल के काम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. बल्कि, कांवड़ यात्रा के दौरान कम और बढ़ जाता है. 

बकौल सलीम- हमारे खाने में प्याज, लहसुन का इस्तेमाल नहीं होता. जो लोग भी होटल पर काम करते हैं वो आसपास के रहने वाले हैं. मैं उन्हें परिवार के सदस्य के तौर पर मानता हूं. नेम प्लेट का जो नियम सरकार ने तय किया उसको फॉलो कर रहा हूं. किसी ने कोई सवाल नहीं उठाया आज तक. 

यह भी पढ़ें: चुनावी माहौल...आस्था का सवाल, कांवड़ यात्रा पर क्या स्टैंड लेगी योगी सरकार?

वहीं, हिंदू संगठनों द्वारा चलाए जा रहे 'पहचान अभियान' को लेकर सलीम कहते हैं कि मेरी यशवीर महाराज से बात हुई थी. उन्होंने कहा था कि अपने नाम से होटल चलाओ, तो मैंने नाम बदल लिया था. तब से वही नाम चल रहा. वैसे भी किसी को अपनी पहचान नहीं छुपानी चाहिए. आखिर सामने वाले को पता तो चला कि होटल का मालिक कौन है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement