संभल: जहां बन रही पुलिस चौकी, वहां महिलाओं ने की पूजा, नवग्रह बनाकर जलाए दीप, कहा- हम सेफ महसूस कर रहे

यूपी के संभल में जहां पर पुलिस चौकी बन रही है, वहां शनिवार को स्थानीय महिलाएं पूजा सामग्री लेकर पहुंचीं और भूमि पूजन वाली जगह पर नवग्रह बनाकर दीप जलाए. महिलाओं ने पूजा-अर्चना की. उनका कहना था कि पुलिस चौकी बनने से वे सुरक्षित महसूस कर रही हैं. इस जगह पर चौकी बन रही है, यह अच्छा कदम है. वे मंदिर जाने से पहले यहां दीप जलाने आई हैं.

Advertisement
नवग्रह बनाकर पूजा करती महिलाएं. (Photo: Aajtak) नवग्रह बनाकर पूजा करती महिलाएं. (Photo: Aajtak)

अभिनव माथुर

  • संभल,
  • 29 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

यूपी के संभल (Sambhal) में जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बन रही है. यहां शनिवार को स्थानीय महिलाओं ने चौकी के भूमि पूजन वाली जगह पर नवग्रह बनाकर दीप जलाए. इसी के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की. महिलाओं ने कहा कि पुलिस चौकी बनने से वे सुरक्षित महसूस कर रही हैं और मंदिर जाने से पहले यहां दीप जलाने आई हैं.

Advertisement

बता दें कि संभल में पुलिस चौकी निर्माण का काम शुरू होने से पहले भूमि पूजन किया गया था. इसके बाद शनिवार की रात आसपास के इलाके की महिलाएं भूमि पूजन वाली जगह पर पहुंचीं और पूजन किया. महिलाओं ने आटे से नवग्रह बनाए और उसके ऊपर दीप जलाकर रखे और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की.

दरअसल, शुक्रवार को संभल में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने जामा मस्जिद के सामने खाली पड़े मैदान में पुलिस चौकी बनाए जाने का फैसला किया था. इसके तुरंत बाद चौकी की नींव की खुदाई का काम शुरू कर दिया गया था. इसके लिए शनिवार की सुबह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आधारशिला रखकर भूमि पूजन कराया गया था. भूमि पूजन के बाद चौकी बनाए जाने का काम शुरू हो गया था. इस चौकी का नाम सत्यव्रत पुलिस चौकी रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें: संभल: जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी का भूमि पूजन, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ASP ने रखी आधारशिला

Advertisement

शनिवार की रात जब पुलिस चौकी का निर्माण कार्य चल रहा था. इसी बीच आसपास के इलाके की रहने वाली कुछ महिलाएं हाथों में दीपक और पूजा की थाली लेकर भूमि पूजन वाली जगह पर पहुंचीं. महिलाओं ने वहां नवग्रह बनाकर दीप प्रज्वलित किए और विधि-विधान से शनिवार का पूजा पाठ किया. महिलाओं ने बातचीत के दौरान कहा कि आज यहां पर पुलिस चौकी बन रही है तो हम लोग खुद के लिए सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. हम लोग मंदिर जाने से पहले यहां पर दीप जलाने आए हैं. हम लोगों ने नवग्रह बनाकर उसके ऊपर दीपक रखे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement