'ऐसे शराबी से तो...' बारात लेकर आया दूल्हा, नशे में देख भड़की दुल्हन, शादी से किया इंकार

संभल जिले में एक दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा लेकिन यहां कुछ ऐसा हुआ कि मेहंदी रचाए बैठी दुल्हन ने आखिरी समय पर शादी से इंकार कर दिया. दरअसल, लड़की दूल्हे को नशे में देखकर भड़क गई थी.

Advertisement
बारात लेकर आया दूल्हा, नशे में देख दुल्हन ने शादी से किया इंकार बारात लेकर आया दूल्हा, नशे में देख दुल्हन ने शादी से किया इंकार

अभिनव माथुर

  • संभल,
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा लेकिन यहां कुछ ऐसा हुआ कि मेहंदी रचाए बैठी दुल्हन ने आखिरी समय पर शादी से इंकार कर दिया. दरअसल बहजोई थाना इलाके के मुल्हेटा गांव के निवासी खेसारी लाल की 19 साल की बेटी शशि की शादी अमरोहा जिले के आदमपुर इलाके के नगरिया गांव के निवासी अमित राणा के साथ तय हुई थी. उत्तर प्रदेश सरकार की 108 एंबुलेंस में ईएमटी के पद पर तैनात अमित रविवार रात को बैंड बाजे और बारातियों के साथ बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा था. यहां बैंड बाजे पर झूम रहे कुछ बारातियों और दूल्हे के दोस्तों ने कोल्डड्रिंक में शराब मिलाकर दूल्हे अमित को पिला दी. 

Advertisement

बारात दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची तो दुल्हा घोड़ी बग्घी से उतरकर दरवाजे की तरफ बढ़ा तो दूल्हे के कदम डगमगाने लगे. दुल्हन ने दूल्हे को शराब के नशे में धुत होने के कारण डगमगाते हुए देखा तो दुल्हन शशि भड़क गई और उसने तुरंत शादी से इनकार कर दिया. शादी समारोह की रस्मों के बीच में दुल्हन ने शादी से इनकार किया तो समारोह में हड़कंप मच गया. 

दूल्हे पक्ष के लोगों ने और दुल्हन के परिजनों ने दुल्हन से अचानक शादी से इनकार करने का कारण पूछा तो दुल्हन ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि मैं ऐसे शराबी लड़के से शादी नहीं कर सकती हूं जो शादी वाले दिन भी शराब पीकर आया हो. दुल्हन के शादी न करने के फैसले के बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारातियों के द्वारा कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर धोखे से पिलाने की बात कहकर मामला शांत करने की कोशिश की लेकिन दुल्हन ने साफ कह दिया कि केवल दुल्हे ने शराब नहीं पी बल्कि पूरी बारात ही शराब पीकर आई है तो ये कोई धोखे से नहीं बल्कि सब कुछ अपनी मर्जी से हुआ है. 

Advertisement

इसके बाद शादी समारोह में मामले को निपटाने के लिए दोनों तरफ से पंचायत शुरू हुई. यहां दुल्हन पक्ष के लोगों ने शादी में खर्च हुए पैसे मांगे तो दूल्हे के पक्ष के लोगों ने पैसा देने से इनकार कर दिया. इसके बाद मामला बहजोई थाने पहुंचा तो दोनों ही पक्षों के लोग बहजोई थाने पहुंच गए और पुलिस के सामने अपनी बात रखी.दुल्हन ने पुलिस के सामने दूल्हे की करतूत सुनाई तो पुलिस ने दूल्हे और उसके एक रिश्तेदार को हिरासत में ले लिया. लेकिन पुलिस की कार्यवाही शुरू होते ही दुल्हा पक्ष दुल्हन पक्ष को 7 लाख रुपए देने के लिए तैयार हो गया.

वहीं दुल्हन के भाई किशनपाल ने बताया कि हमारी बहन की शादी टिगरिया नागिर शाह के रहने वाले लड़के से तय हुई थी. बारात आई थी लेकिन पूरी बारात ने शराब पी रखी थी. जब मेरी बहन ने दूल्हे और पूरी बारात को शराब के नशे में धुत देखा तो उसने शादी से इनकार कर दिया. हमारी तरफ से शादी में पूरे इंतजाम किए गए थे लेकिन लड़के को शराबी देखकर  बहन ने  शादी करने से मना कर दिया है.

इधर, दूल्हे अमित राणा का कहना है कि रात बारात में दोस्तों ने कोल्ड ड्रिंक में मिलकर मुझे शराब पिला दी थी. इसकी वजह से दुल्हन के घर वाले शादी करना से मना कर रहे हैं. फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर के आधार पर अगली कार्यवाही की जाएगी.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement