उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 24 नवंबर को हुई हिंसा में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने दुबई में बैठे गैंगस्टर शारिक साठा गैंग से जुड़े मोहम्मद गुलाम को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि गुलाम हिंसा के दौरान उपद्रवियों को हथियार सप्लाई कर रहा था. साथ ही, वह दिल्ली से आए वकील विष्णु शंकर जैन की हत्या की साजिश में भी शामिल था. आरोपी से तीन विदेशी पिस्टल और 15 कारतूस बरामद किए गए हैं.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार बिश्नोई ने खुलासा किया कि शारिक साठा को संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क का संरक्षण प्राप्त है. 24 नवंबर को संभल की जामा मस्जिद के पास हिंसा भड़काई गई थी, जिसमें 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. अब तक 79 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. पुलिस को जांच में पता चला कि हिंसा को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया था, ताकि जामा मस्जिद में प्रस्तावित सर्वे को रोका जा सके.
संभल हिंसा मामले में मोहम्मद गुलाम गिरफ्तार
गिरफ्तार गुलाम से पूछताछ में यह भी सामने आया कि शारिक साठा दिल्ली-एनसीआर में गाड़ियां चोरी करने का मास्टरमाइंड था. चोरी की गाड़ियां मणिपुर, बर्मा और नॉर्थ ईस्ट बॉर्डर तक भेजी जाती थीं, जिसके बदले में हथियार हासिल किए जाते थे. इन हथियारों को देशभर में सप्लाई किया जाता था. गुलाम के मोबाइल से दुबई में बैठे शारिक साठा के नंबर और उसकी पत्नी का फोन भी बरामद हुआ है.
तीन विदेशी पिस्टल और 15 कारतूस बरामद किए गए
इसके अलावा, पुलिस को कई व्हाट्सएप ग्रुप मिले हैं, जिनमें 21 और 23 नवंबर को हिंसा भड़काने की योजना बनाई गई थी. एसपी के मुताबिक, इस मामले में इंटरनेशनल एजेंसियों से भी संपर्क किया जा रहा है, ताकि दुबई में बैठे साठा पर शिकंजा कसा जा सके. खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक, सारिक साटा का कनेक्शन दाऊद इब्राहिम के गैंग और ISI से भी है. वह फर्जी पासपोर्ट बनवाकर दिल्ली से दुबई भाग गया था. और वहीं से भारत में हिंसा फैलाने की साजिशें रच रहा था.
वकील विष्णु जैन की थी हत्या की साजिश
पुलिस जांच में सामने आया कि 24 नवंबर को दिल्ली से आए वकील विष्णु जैन की जामा मस्जिद में हत्या की साजिश रची गई थी ताकि देशभर में हिंसा भड़क सके. संभल पुलिस को सांसद संभल नाम के व्हाट्सएप ग्रुप से हिंसा भड़काने और भीड़ इकट्ठा करने के सबूत मिले. इसके अलावा, गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद गुलाम के पास से एक जंगी एप मिला, जिससे वह दुबई में बैठे शारीक साठा से संपर्क में था. पुलिस अब इंटरनेशनल अथॉरिटी से संपर्क कर रही है ताकि इस साजिश से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच हो सके.
अभिनव माथुर