'इंस्टा पर 4 लाख फॉलोअर्स, गांव में चार आदमी भी नहीं करते पसंद', ग्रामीणों ने खोली संभल की महक और परी की पोल, जमकर सुनाई खरी-खोटी

संभल के शहबाजपुर कला गांव के एक ग्रामीण ने कहा कि भले ही महक और परी के सोशल मीडिया पर 4 लाख फॉलोअर्स हों, लेकिन गांव में उनको चार आदमी भी पसंद नहीं करते. अश्लील वीडियो बनाने से मना करने पर दोनों पुलिस बुलाने की धौंस देती थीं. हम लोग चाहते थे कि उनको जमानत ना मिले.

Advertisement
संभल की रीलबाज गर्ल्स महक और परी (Photo: Screengrab) संभल की रीलबाज गर्ल्स महक और परी (Photo: Screengrab)

अभिनव माथुर

  • संभल ,
  • 18 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

उत्तर प्रदेश के संभल जिले की जिन लड़कियों को पुलिस ने सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में अरेस्ट किया था, उनको गांव वालों ने खूब खरी-खोटी सुनाई है. ग्रामीणों का कहना है कि महक और निशा उर्फ परी की वजह से उनका गांव बदनाम हो गया. उन्हें इतनी शर्म आती है कि वो अब पूछने पर खुद को दूसरे गांव का निवासी बताते हैं. 

Advertisement

शहबाजपुर कला गांव के एक ग्रामीण ने कहा कि भले ही महक और परी के सोशल मीडिया पर 4 लाख फॉलोअर्स हों, लेकिन गांव में उनको चार आदमी भी पसंद नहीं करते. ना ही उनसे कोई बात करता है और ना ही कोई उनके मतलब रखना चाहता है. ग्रामीण की मानें तो अश्लील वीडियो बनाने से मना करने पर वे पुलिस बुलाने की धौंस देती थीं. इसलिए हम लोग चाहते थे कि उन्हें जमानत ना मिले. जेल में ही रखा जाए. 

यह भी पढ़ें: 'बेटियों को मना किया था, लेकिन नादानी में...', अश्लील वीडियो बनाने वाली संभल की महक-परी की मां ने कही ये बात

बकौल ग्रामीण- हमारे घरों में भी बहन, बेटियां हैं. महक और परी की हरकतों से सब पर गलत असर पड़ता है. माहौल खराब हो रहा है. कुछ भी कहो तो झूठे आरोप लगाकर पुलिस से पकड़वा देती थीं. पूरा गांव दोनों की हरकतों से तंग है. अक्सर विवाद करती रहती हैं. 

Advertisement

वहीं, गांव की महिलाओं ने कहा कि इन लड़कियों से इतना परेशान हो चुके हैं कि इलाका छोड़ने का मन होने लगा है. हालांकि, पुलिस ने जो एक्शन लिया है उससे उम्मीद जगी है कि ये अब गंदी हरकतें बंद कर देंगी. सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स हो सकते हैं लेकिन गांव में उनका कोई फॉलोअर नहीं है, बल्कि सब दुश्मन हैं. गांव की बेटी है तो बेटी की तरह ही रहे, अश्लील वीडियो बनाने का काम ना करे. 

आपको बता दें कि संभल के असमोली थाना इलाके के शाहबाजपुर कला गांव की तीन लड़कियों- महक, निशा उर्फ परी, हिना और उनके साथी कैमरामैन जर्रार आलम को बीते दिनों पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था. इन पर आरोप है ये लोग सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो अपलोड करते हैं, जिनमें अश्लीलता, भद्दे इशारे, गंदी-गंदी गालियां होती हैं. वीडियो में महक व परी अपने गांव का नाम भी लेती हैं. हालांकि, बाद में उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई. 

'आजतक' से बातचीत के दौरान गांव के बुजुर्ग मोहम्मद अयूब ने कहा कि लड़कियों द्वारा ऐसी हरकत करना बिल्कुल गलत है. मगर उनसे कहने की हिम्मत नहीं हुई क्योंकि वे झगड़ा करती थीं. पुलिस बुला लेती थीं. फर्जी आरोप जड़ देती थीं. 

यह भी पढ़ें: अश्लील इशारे और गाली देकर कमा लेती थीं 35 हजार रुपये महीना, संभल पुलिस के सामने महक और परी का कुबूलनामा

Advertisement

वहीं, गांव के ही दूसरे बुजुर्ग मोहम्मद आसिम कहते हैं कि यह लड़कियां पूरी तरह से बदतमीजी पर उतारू रहती हैं. इन्होंने हमारे गांव को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. लोगों से बताने में भी शर्म आती है कि हम इन्हीं के गांव में रहते हैं. सोशल मीडिया पर उनको 4 लाख नहीं 8 लाख लोग फॉलो करते होंगे, लेकिन गांव मे 1 मिनट भी उनके काम को कोई पसंद नहीं करता. इन्होंने इतना गंदा माहौल ही बना दिया है. 

एक अन्य बुजुर्ग ने कहा कि हमने इन लड़कियों की शिकायत पुलिस से की थी, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई. पहले सोचते थे कि ये जेल ना जाएं, लेकिन पानी सिर से ऊपर निकल गया. फिर पुलिस ने एक्शन लिया. हालांकि, कोर्ट से जमानत मिल गई. शायद अब सुधर जाएं. 

यह भी पढ़ें: '...तो ढंग से कराऊंगा ट्रीटमेंट', गिरफ्तारी के बाद भी हंस रही थीं संभल की 'रीलबाज' लड़कियां, SP ने दी चेतावनी, VIDEO

महक और परी के घर के पास रहने वाली मोहम्मद शमी का कहना है कि इन लोगों का काम काफी गंदा था. कई बार ट्रॉलियों में भर-भरकर लोग इनकी शिकायत करने थाने गए थे लेकिन कोई सुनवाई नहीं. इस बार पुलिस ने बिल्कुल सही एक्शन लिया है. हम लोग जब कभी गंदे वीडियो बनाने के लिए मना करते तो ये लड़कियां डंडे लेकर हमपर चढ़ जाती थीं. इनके द्वारा आए दिन झूठे इल्जाम लगाए जाते थे.  

Advertisement

शाहबाजपुर कला गांव के निवासी मोहम्मद यूसुफ का कहना है कि महक-परी टोकने पर पुलिस चौकी जाकर झूठे आरोप लगवाकर लोगों को पकड़वा देती थीं. इन लड़कियों को पैसे से मतलब था. चाहे गंदे वीडियो से आए या किसी को फंसाकर. आज के समय में हर घर में मोबाइल है और जब भी कभी मोबाइल खोल कर देखो तो ये लड़कियां गाली देती हुई नजर आती थीं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement