एक्शन का डर! संभल की सुनहरी मस्जिद से खुद ही अतिक्रमण हटा रहे लोग

संभल के चंदौसी में सुनहरी मस्जिद के कुछ हिस्से का अवैध तरीके से निर्माण किया गया था. नाले के ऊपर किए गए निर्माण को खुद मस्जिद कमेटी की ओर से तुड़वाया जा रहा है. इसको लेकर प्रशासन की ओर से लाउडस्पीकर से चेतावनी दी जा रही है.

Advertisement
संभल: प्रशासन के डर से मस्जिद द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाते लोग संभल: प्रशासन के डर से मस्जिद द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाते लोग

अनूप कुमार

  • संभल,
  • 06 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

संभल में प्रशासन बीते करीब ढाई महीने से अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है. प्रशासन की ओर से लाउडस्पीकर से मुनादी करवाई जा रही है कि जिन लोगों ने नाले-नालियों के ऊपर अपने दुकान-मकान बनाए हैं, वो खुद हटा लें, वरना नगर पालिका की टीम उसे हटाएगी. चंदौसी इलाके में अतिक्रमण की जद में सुनहरी मस्जिद भी आ गई है, जिसके बाद मुस्लिम समुदाय प्रशासन की कार्रवाई के डर से खुद ही मस्जिद को तुड़वा रहा है.  

Advertisement

चंदौसी नगर पालिका क्षेत्र में करीब ढाई महीने से अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चल रहा है. इस दौरान कई बार बुलडोजर की कार्रवाई की गई. प्रशासन की ओर से ई-रिक्शा पर लाउडस्पीकर के जरिए मुनादी करवाई जा रही है कि जिन लोगों ने नाले-नालियों के ऊपर अपनी दुकानें, मकान या अन्य किसी तरीके से अतिक्रमण किया है, उन्हें हटवा लें अन्यथा उसको नगर पालिका अपने ढंग से हटाएगी, जिसका खर्चा उन्हीं लोगों को देना होगा. 

बर्क के घर की तोड़ी गईं सीढ़ियां, अवैध निर्माण को लेकर संभल के सपा सांसद के यहां एक्शन

नाले के ऊपर बनाया गया था कुछ हिस्सा

चंदौसी के संभल गेट पर स्थित पुरानी सुनहरी मस्जिद के कुछ हिस्से का निर्माण भी नाले के ऊपर किया गया है. प्रशासन की कार्रवाई के डर से मुस्लिम समुदाय अवैध तरीके से किए गए अतिक्रमण को खुद ही तुड़वा रहा है.  

Advertisement

Sambhal में फिर चला Bulldozer... अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन जारी

संभल में मकानों-दुकानों पर चला बुलडोजर, टूटकर गिरा बिजली का तार, सपा सांसद-विधायक के बाद पूर्व जिलाध्यक्ष के इलाके में एक्शन

संभल MP के घर के बाहर भी चला था बुलडोजर 

इससे पहले संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के बाहर भी बुलडोजर चलाया था. उनके घर की सीढ़ियां भी नाले के ऊपर बनाई गई थीं, जिन्हें तोड़ दिया गया था. इतना ही नहीं संभल के जिस इलाके में 46 साल से बंद मंदिर मिला था, उसके पास बने मकान का छज्जा तो खुद मकान मालिक ने ही तुड़वा दिया था. उन्होंने छज्जे के द्वारा पूरी गली को ही ढंक लिया था और मंदिर के बाहर जगह ही नहीं बची थी. प्रशासन का नोटिस मिलने के बाद उन्होंने खुद ही अपना छज्जा तुड़वा दिया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement