सहारनपुर में रोडवेज कर्मियों की गुंडागर्दी! मामूली टक्कर पर कार सवार बाप–बेटों को डिपो में घसीटकर बेरहमी से पीटा

सहारनपुर में रोडवेज कर्मचारियों की दबंगई का वीडियो सामने आया है. थाना फतेहपुर क्षेत्र के छुटमलपुर रोडवेज डिपो में बस की मामूली साइड लगने पर विरोध कर रहे कार सवार पिता और उसके दो बेटों को कर्मचारियों ने डिपो के अंदर घसीटकर बेरहमी से पीटा. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
घटना का वीडियो वायरल.(Photo: Screengrab) घटना का वीडियो वायरल.(Photo: Screengrab)

राहुल कुमार

  • सहारनपुर,
  • 08 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 10:14 PM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से रोडवेज कर्मचारियों की दबंगई का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. थाना फतेहपुर क्षेत्र के छुटमलपुर रोडवेज डिपो में बस की मामूली साइड लगने का विरोध करना एक परिवार को भारी पड़ गया. आरोप है कि रोडवेज कर्मचारियों ने कार सवार पिता और उसके दो बेटों को सरेआम घसीटते हुए डिपो के अंदर ले जाकर गेट बंद कर दिया और फिर लाठी-घूंसे व लातों से बेरहमी से पीटा.

Advertisement

यह पूरी घटना किसी निजी सजा-घर जैसी नजर आई, जहां कानून नहीं बल्कि दबंगई चलती दिखी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है और आम लोगों में आक्रोश फैल गया है.

यह भी पढ़ें: सहारनपुर में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, दो भाइयों समेत चार युवकों की मौके पर मौत

मामूली टक्कर के बाद बढ़ा विवाद

जानकारी के अनुसार, छुटमलपुर निवासी सोनू सैनी अपने बेटों हर्ष सैनी और मुकुल सैनी के साथ पंजाबी मार्केट में खरीदारी के लिए आए थे. शनिदेव मंदिर के पास खड़ी उनकी कार में रोडवेज की बस की हल्की साइड लग गई, जिससे कार को नुकसान पहुंचा. सोनू सैनी ने जब इसका विरोध किया तो बस चालक-परिचालक और अन्य कर्मचारियों से कहासुनी हो गई.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि विवाद बढ़ते ही रोडवेज कर्मचारियों ने तीनों को जबरन डिपो के अंदर खींच लिया और गेट बंद कर मारपीट शुरू कर दी. शोर सुनकर बाजार से लोग मौके पर पहुंचे, तब जाकर गेट खोला गया और किसी तरह पीड़ितों को बाहर निकाला गया.

घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती

मारपीट में घायल हुए सोनू सैनी और उनके दोनों बेटों को तुरंत सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया गया. घटना के बाद इलाके के व्यापारियों और स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी देखी गई. व्यापारियों का आरोप है कि रोडवेज कर्मचारी आए दिन अतिक्रमण करते हैं और विरोध करने पर मारपीट पर उतर आते हैं, जिससे आम लोग डरे हुए हैं.

देखें वीडियो...

स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो ऐसे मामले बढ़ते जाएंगे.

पुलिस का पक्ष और कार्रवाई

इस मामले में सीओ बेहट एस.एन. वैभव पांडे ने बताया कि 8 जनवरी को सुबह करीब 9:30 बजे छुटमलपुर रोडवेज डिपो पर एक बस डिपो से बाहर निकलते समय सड़क किनारे खड़ी कार से टकरा गई थी. कार सवार द्वारा विरोध करने पर वहां मौजूद रोडवेज कर्मियों ने उनके साथ मारपीट की.

सूचना मिलते ही थाना फतेहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया गया. पीड़ितों की तहरीर पर रोडवेज कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement