सहारनपुर जिले के बेहट तहसील में हो रही मूसलाधार बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. शिवालिक की पहाड़ियों से बहकर आने वाली बरसाती नदियों में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है.
शिवालिक से निकलने वाली सहंश्रा नदी में पानी का बहाव इतना तेज हो गया कि एक ट्रैक्टर उसमें फंस गया. ट्रैक्टर पर सवार तीन लोग नदी पार कर रहे थे, लेकिन तेज बहाव के कारण ट्रैक्टर बीच में ही रुक गया. तीनों लोग घंटों तक नदी के बीच फंसे रहे. स्थानीय ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए सभी को सुरक्षित बाहर निकाला. यह राहत की बात रही कि किसी की जान नहीं गई.
पानी के तेज बहाव में फंसा ट्रैक्टर
इसी दौरान बेहट पावर हाउस से अब्दुल्लापुर गांव को जोड़ने वाली पुलिया तेज बहाव में बह गई. इससे गांव का मुख्य संपर्क मार्ग कट गया है. ग्रामीणों को अब आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है, खासकर बीमार लोगों और रोज कमाने-खाने वाले मजदूरों को.
तेज बारिश के चलते लोगों का बुरा हाल
जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. हालात का जायजा लिया जा रहा है. हालांकि अभी तक किसी वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था नहीं हो पाई है. बारिश रुकने तक हालात और बिगड़ सकते हैं, जिससे लोगों की चिंता और बढ़ गई है.
राहुल कुमार