UP: रात के अंधरे में बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग, घटना CCTV में हुई कैद

सहारनपुर के कुतुबशेर थाना क्षेत्र में राधा कृष्ण कॉलोनी में तीन बाइक सवार युवकों ने एक घर पर फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ. घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें आरोपियों की पहचान हो गई है. पुलिस ने नामजद बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है.

Advertisement
बदमाशों ने घर पर की फायरिंग  (Photo: Screengrab) बदमाशों ने घर पर की फायरिंग (Photo: Screengrab)

राहुल कुमार

  • सहारनपुर ,
  • 23 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

सहारनपुर के कुतुबशेर थाना क्षेत्र की राधा कृष्ण कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब 21 जुलाई की सुबह करीब चार बजे तीन बाइक सवार युवकों ने एक मकान पर फायरिंग कर दी. गोलीबारी की आवाज सुनते ही कॉलोनी के लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए.

पुलिस को दी गई तहरीर में अनुराग पुत्र रामवीर ने बताया कि तीन युवक बाइक पर आए, जिसमें एक बाइक पर ही रुका और दो युवक नीचे उतरकर फायरिंग करने लगे. 

Advertisement

फायरिंग की घटना CCTV में हुई कैद

पुलिस ने पड़ोस के घरों में लगे CCTV कैमरों की जांच की जिसमें पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई. वीडियो के आधार पर तीनों युवकों की पहचान आदित्य, पीयूष और वंश के रूप में हुई.

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

पीड़ित अनुराग की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि यह मामला आपसी रंजिश से जुड़ा हुआ लग रहा है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और हथियारों की बरामदगी का प्रयास भी किया जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement