दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा में चार दिनों से लापता कारोबारी के बेटे की लाश अब नहर से बरामद की गई है. आरोप है कि परिवार की शिकायत के बाद भी पुलिस बच्चे को बचाने में नाकाम रही.
ग्रेटर नोएडा में चार दिन पहले अगवा किए गए कारोबारी के बेटे की लाश बुलंदशहर में एक नहर से बरामद की गई है. पुलिस की 10 टीमें बच्चे को खोजने में जुटी हुई थी लेकिन पुलिस उसे जीवित नहीं बचा पाई. अपहरण की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी, मामला बीटा 2 थाना क्षेत्र का है.
1 मई को किया गया था अगवा
दरअसल ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा के रहने वाले कृष्ण कुमार अपना रेस्टोरेंट चलाते हैं. बताया जा रहा है कि बीते 1 मई को कृष्ण कुमार का 15 साल का बेटा रेस्टोरेंट के बाहर था. इसी दौरान एक गाड़ी आई और 15 साल के कुणाल को बैठाकर ले गई.
अपहरण की शिकायत पीड़ित परिवार ने थाना बीटा 2 पुलिस को दी थी जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी. इस दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगा था जिसमें कुछ लोग बच्चे को अगवा करते हुए नजर आ रहे थे.
पुलिस की 10 टीमें भी कुणाल को नहीं बचा पाई
पुलिस ने उस वक्त ये बताया था कि शुरुआती तौर पर ऐसा लग रहा है कि 15 साल का कुणाल खुद उनके साथ गया था लेकिन बाद में उसे ढूंढने के लिए 10 टीमों का गठन किया था. इसके बाद भी पुलिस कुणाल को नहीं खोज पाई.
बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी में कुणाल को बैठाकर ले जाया गया था उसमें किसी बाइक का नंम्बर प्लेट लगा था. आरोप है कि पुलिस ने तत्परता से मामले की जांच नहीं कि जिसके बाद कुणाल का शव बुलंदशहर के नहर से बरामद हुआ है, अब पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है.
जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी: पुलिस कमिश्नर
वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए गौतमबुद्ध नगर के जॉइंट पुलिस कमिश्नर शिवहरि मीणा ने बताया कि एक लड़के के कहीं जाने की सूचना पुलिस को मिली थी. उसे ढूंढने के लिए सर्विलांस और कई टेक्निकल टीमें लगी हुई थी. जिन लोगों पर शक जाहिर किया गया था सब को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, आज लड़के का शव बुलंदशहर नहर किनारे मिला है, जांच की जा रही है और कुछ लीड मिली है. जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे.
भूपेन्द्र चौधरी