यूपी ATS ने जिस शहजाद को जासूसी के आरोप में किया गिरफ्तार, उसकी पत्नी रजिया ने रोते हुए कही ये बात

रामपुर जिले के मोहल्ला आजाद नगर टांडा में रहने वाले शहजाद के घर इस समय उसकी पत्नी रजिया और उसके दो बच्चे हैं. 'आजतक' के साथ बातचीत में रजिया ने रोते हुए अपने पति को बेगुनाह बताया है. रजिया का कहना है कि उसके पति दो बार पाकिस्तान गए थे, क्योंकि कुछ रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं. कारोबार के लिए शहजाद वहां से कपड़े लेकर आए थे. उनपर गलत आरोप लगाए गए हैं.

Advertisement
आरोपी शहजाद की पत्नी रजिया आरोपी शहजाद की पत्नी रजिया

आमिर खान

  • रामपुर ,
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी शहजाद को पकड़ा गया है. शहजाद को मुरादाबाद से यूपी एटीएस ने उठाया है. एटीएस के मुताबिक, शहजाद आईएसआई एजेंट था और काफी समय से देश की खुफिया जानकारी आईएसआई को दे रहा था. वह भारत में मौजूद आईएसआई जासूसों को रुपये भी उपलब्ध करवाता था. शहजाद दो से तीन बार पाक भी जा चुका है. वहीं, शहजाद की गिरफ्तारी के बाद अब उसकी पत्नी रजिया का भी बयान सामने आया है.

Advertisement

रामपुर जिले के मोहल्ला आजाद नगर टांडा में रहने वाले शहजाद के घर इस समय उसकी पत्नी रजिया और उसके दो बच्चे हैं. 'आजतक' के साथ बातचीत में रजिया ने रोते हुए अपने पति को बेगुनाह बताया है. रजिया का कहना है कि उसके पति दो बार पाकिस्तान गए थे, क्योंकि कुछ रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं. कारोबार के लिए शहजाद वहां से कपड़े लेकर आए थे. उनपर गलत आरोप लगाए गए हैं. वह पूरी तरह से बेगुनाह हैं. पाकिस्तान से उनके पास कोई फोन नहीं आता था. 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के मददगार, जासूसी के गुनहगार... जानें कौन हैं ज्योति के बाद गिरफ्तार हुए 7 आरोपी

रजिया ने यह भी बताया कि शहजाद 1 साल पहले ही पाकिस्तान गए थे. अटारी बॉर्डर पर उनका कोई कारोबार नहीं था. सब गलत बताया जा रहा है. हमें इंसाफ चाहिए. अकेली ही अपने पति के लिए लड़ रही हूं. हालांकि, रजिया पति के बारे में और ज्यादा डिटेल नहीं दे सकी. 

Advertisement

बता दें कि शहजाद पर आरोप है कि वह रामपुर समेत यूपी के कई जिलों से लोगों को पाकिस्तान भेजता था. आईएसआई से संबंध अच्छे होने की वजह से वह उन लोगों का पाकिस्तानी वीजा आसानी से लगवा देता था. वहां जाकर वह लोग भी आईएसआई एजेंटों से मुलाकात करते थे और पाकिस्तानी जासूस बन जाते थे. आरोप यह भी है कि भारत में मौजूद आईएसआई जासूसों को शहजाद पैसा भी उपलब्ध करवाता था और उनकी मदद करता था. 

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में जॉब, फिर पाकिस्तान के लिए 'जासूसी'... यूट्यूबर ज्योति पर लगे संगीन आरोप पर फैमिली ने क्या कहा?

ऐसे में अब एटीएस शहजाद का पूरा नेटवर्क और उसके संपर्क में आए लोगों को खंगाल रही है. जांच में सामने आया है कि शहजाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर अवैध तस्करी के कारोबार में शामिल था. यहीं से ही वह आईएसआई के संपर्क में आ गया था.

गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही खुफिया विभाग अलर्ट पर है. देश के अलग-अलग हिस्सों से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में कई लोगों की गिरफ्तारियां हो रही हैं. बीते दिनों हरियाणा की मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा भी पुलिस गिरफ्त में आ गई और उसको लेकर भी हर दिन सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement