रामपुर: आजम खान की पत्नी और बेटे के शस्त्र लाइसेंस निरस्त, दुरुपयोग की आशंका के चलते लिया गया फैसला

रामपुर के जिलाधिकारी ने समाजवादी नेता आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम खान के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं. दोनों को सात साल की सजा और कई आपराधिक मामलों के आधार पर यह फैसला लिया गया. उनके पास 0.32 बोर की रिवाल्वर के लाइसेंस थे, जिन्हें दुरुपयोग की आशंका के चलते रद्द किया गया है.

Advertisement
आजम खान के परिवार को झटका, पत्नी और बेटे के शस्त्र लाइसेंस निरस्त आजम खान के परिवार को झटका, पत्नी और बेटे के शस्त्र लाइसेंस निरस्त

आमिर खान

  • रामपुर,
  • 31 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के परिवार को एक और बड़ा झटका लगा है. रामपुर के जिलाधिकारी ने आजम खान की पत्नी डॉ. तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम खान के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया है. यह कार्रवाई उनके सजायाफ्ता होने और लंबित आपराधिक मामलों के चलते की गई है.

सजायाफ्ता होने के कारण रद्द हुए लाइसेंस
जिला शासकीय अधिवक्ता प्रेम किशोर पांडे ने बताया कि रामपुर पुलिस कप्तान की रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला लिया गया. रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2019 के जन्म प्रमाण पत्र से जुड़े मामले में दोनों को सात-सात साल की सजा सुनाई गई थी. इस स्थिति में उनके पास शस्त्र लाइसेंस होना सुरक्षा के लिहाज से खतरे से खाली नहीं है.

Advertisement

कई गंभीर मामले दर्ज
पांडे के अनुसार, अब्दुल्ला आजम खान पर लगभग 29 मुकदमे और तंजीम फातिमा पर 21 मुकदमे दर्ज हैं. इस आधार पर यह आशंका जताई गई कि शस्त्रों का दुरुपयोग हो सकता है. इसलिए शस्त्र अधिनियम की धारा 17 के तहत जिलाधिकारी न्यायालय ने दोनों के शस्त्र लाइसेंस रद्द कर दिए हैं.

कौन से लाइसेंस थे?
पूछे जाने पर जिला अधिवक्ता ने बताया कि दोनों के पास अलग-अलग 0.32 बोर की रिवाल्वर का लाइसेंस था, जिसे अब रद्द कर दिया गया है. यानी कुल दो लाइसेंस निरस्त किए गए हैं.

आजम खान के लाइसेंस पर स्थिति
जब आजम खान के शस्त्र लाइसेंस के बारे में पूछा गया, तो अधिवक्ता प्रेम किशोर पांडे ने स्पष्ट किया कि इस आदेश का संबंध केवल अब्दुल्ला आजम और तंजीम फातिमा से है, आजम खान के खिलाफ इस समय कोई शस्त्र संबंधी मामला लंबित नहीं है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement