'अगर कोई गेरुआ पहनकर...', रामगोपाल यादव ने CM योगी के भगवा कपड़ों पर किया कमेंट, BJP ने दिया जवाब

संभल मामले में सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि हमारी सरकार में मंदिर बंद नहीं हुआ था. उन्होंने सीएम योगी के भगवा कपड़ों पर कमेंट करते हुए कहा कि अगर कोई गेरुआ कपड़े पहनकर झूठ बोलता है तो उसका कोई इलाज नहीं है. इस पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है.

Advertisement
रामगोपाल यादव ने सीएम योगी के भगवा कपड़ों पर किया कमेंट (फाइल फोटो) रामगोपाल यादव ने सीएम योगी के भगवा कपड़ों पर किया कमेंट (फाइल फोटो)

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 17 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बोलते हुए संभल में 46 साल से बंद मिले मंदिर को लेकर जिस तरह सपा-कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया, उसको लेकर अब जुबानी जंग शुरू हो गई है. सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि हमने मंदिर बंद नहीं कराया था. सपा नेता ने कहा कि अगर कोई गेरुआ कपड़े पहनकर झूठ बोलता है तो उसका कोई इलाज नहीं है. सपा नेता के बयान पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है.

Advertisement

सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा, "ये असत्य है कि संभल का मंदिर हमने बंद करवाया था. जिसकी जमीन थी वो लोग खुद ही बंद करके चले गए थे. अगर कोई गेरुआ कपड़े पहनकर झूठ बोलता है तो उसका इलाज नहीं है." 

रामगोपाल के बयान पर बीजेपी ने क्या कहा?

रामगोपाल यादव के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि जो संत होता है वो सच बोलता है. उन्होंने कहा, "संभल का इतिहास 1978 से है. जवाब अखिलेश यादव को देना चाहिए कि संभल में जो दंगे हुए उनके खिलाफ इन्होंने अभी तक क्या किया था. जो संत होता है वह सच बोलता है. सीएम योगी के भाषण का सपा के पास कोई जवाब नहीं है. उनके पास कोई काट नहीं है. सपा को जय श्री राम बोलने में क्या दिक्कत है." 

Advertisement

संभल हिंसा पर योगी आदित्यनाथ की दहाड़, आखिर यूपी सरकार का इरादा क्या है?

संभल को लेकर सीएम योगी ने क्या कहा था? 

सीएम योगी ने विधानसभा में कहा था, "संभल में दंगों का इतिहास 1947 से शुरू होता है. 1948 में छह लोग मारे गए. 1958 में फिर दंगा होता है. 1962 में, 1976 में 5 लोगों की मौत वहां पर हुई थी. 1978 में 184 हिंदुओं को सामूहिक रूप से जला दिया गया. हिंदुओं की हत्या हुई थी और जलाया भी गया था. 184 हिंदू मारे गए थे वहां. आप उस सच को स्वीकार नहीं करेंगे और लगातार कई महीनों तक वहां कर्फ्यू लगा था. 1980 में फिर दंगा हुआ था एक मौत हुई, 1982 में दंगा एक मौत, 1986 में चार लोग मारे गए. 1990, 1992 में पांच, 1996 में दो, लगातार सिलसिला चलता रहा है."  

'एक भी दोषी बचेगा नहीं...', संभल हिंसा पर विधानसभा में गरजे CM योगी, सपा को याद दिलाई दंगों की क्रोनोलॉजी

सीएम योगी ने कहा कि 1947 से लेकर अबतक 209 निर्मम हिंदुओं की हत्या हुई है. एक बार भी किसी ने निर्दोष हिंदुओं के लिए दो शब्द नहीं कहे. जो आज घड़ियालू आंसू बहा रहे हैं, उन्होंने हिंदुओं के लिए कभी दो शब्द नहीं कहे.  

Advertisement

1978 दंगों में क्या हुआ था, सीएम योगी ने बताया 

उन्होंने कहा, "संभल में 1978 में जो दंगा हुआ था. वहां किस प्रकार की स्थिति थी. एक वैश्य जिसने सबको पैसा उधार दिया हुआ था. अगल-बगल के हिंदू उनके घर में इकट्ठे होते हैं, इकट्ठे होने के बाद उनको घेर लिया जाता है. वो बोलते हैं कि आप हमें क्यों घेर रहे हैं तो दंगाइयों ने कहा कि तुम क्योंकि इन्हीं हाथों से पैसे मांगोंगे. फिर उनके हाथ काटे जाते हैं. फिर पैर काटे जाते हैं. फिर गला रेतकर मार दिया जाता है. ये लोग सौहार्द की बात करते हैं." 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement