आज से सावन की शुरुआत हो गई है और कांवड़ये अपने आराध्य का जलाभिषेक करने के लिए अलग-अलग मंदिरों में पहुंच रहे हैं. एक तरफ जहां बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्त वाराणसी पहुंच रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ झारखंड के देवघर में स्थित बाबा बैजनाथ धाम में भी जलाभिषेक के लिए कांवड़ियों का जत्था ट्रेनों के माध्यम से रवाना हो रहा है. ऐसे में दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्त रेलवे स्टेशनों में शामिल पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर भी कांवड़ियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. जो ट्रेनों के माध्यम से देवघर की तरफ जा रही है. ऐसे में इन कांवड़ियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं.
पूर्व-मध्य रेल हाजीपुर जोन से मिली जानकारी के अनुसार, जोन के अलग-अलग स्टेशनों से जसीडीह के लिए तीन दर्जन श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. वहीं, आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का जसीडीह स्टेशन पर स्टॉपेज का समय बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही सुल्तानगंज स्टेशन पर चार जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनों का स्टॉपेज भी दिया गया है. ताकि ट्रेनों में सवार होकर बैद्यनाथ धाम पहुंचने वाले शिव भक्तों को यात्रा में सुविधा हो सके.
बताते चलें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरने वाली ऐसी कई ट्रेनें हैं जो देवघर और जसीडीह होते हुए आगे की तरफ जाती हैं. ऐसे में इस तरफ जाने वाली ट्रेनों में कांवड़ियों की भीड़ बढ़ गई है. यह भीड़ पूरे सावन भर बनी रहती है.
रेलवे के मुताबिक, कांवड़ियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत आने वाले कई स्टेशनों से देवघर के लिए श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी किया जा रहा है. इसके साथ ही देवघर के आसपास के स्टेशनों पर बड़ी ट्रेनों का अस्थाई स्टॉपेज भी दिया गया है.
डीडीयू रेल मंडल की बात करें तो यहां के डीआरएम उदय सिंह मीना के अनुसार, इस रेल मंडल के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन सहित डेहरी ऑन सोन, सासाराम और गया जैसे बड़े स्टेशनों पर भी कांवड़ियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. इन सभी स्टेशनों पर सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं. वहीं दूसरी तरफ मेडिकल टीम को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है.
उदय सिंह मीना ने आगे बताया कि बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर की तरफ जाने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर नियमित ट्रेनें चलती हैं. इसके अलावा सावन के इस महीने में कुछ विशेष ट्रेनों को भी चलाने का निश्चय किया गया है. जो श्रद्धालुओं को बाबा बैजनाथ धाम पहुंचने में मदद करेंगे.
लोग सुविधा पूर्वक टिकट ले सकें इसके लिए हमने एटीवीएम की सुविधा उपलब्ध कराई है. मोबाइल एप्स के माध्यम से भी टिकट बुक कर सकते हैं. साथ ही कांवड़ियों के सात्विक भोजन की भी व्यवस्था हमने की है. न सिर्फ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन बल्कि बाकी और स्टेशनों पर भी यह सारी सुविधाएं हमने मुहैया कराई हैं. इसके साथ ही हमने आपातकालीन चिकित्सा के लिए भी सुविधा उपलब्ध कराई है. यात्री सुरक्षित रहें इसके लिए हमने रेल सुरक्षा बल के दस्ते तैयार करवाए हैं और उनकी कड़ी निगरानी में ट्रेनों का आवागमन होगा.
उदय गुप्ता