UP: स्पा सेंटर और रेस्टोरेंट में पुलिस ने की रेड, कॉलेज और स्कूल यूनिफॉर्म में पकड़े गए लड़के और लड़कियां

मुजफ्फरनगर में पुलिस ने स्पा सेंटर और रेस्टोरेंट पर छापा मारकर करीब 40 से 50 लड़के, लड़कियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्पा सेंटर की आड़ में अवैध गतिविधियां चल रही हैं. जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई. पकड़े गए सभी लड़के, लड़कियों को पुलिस ने हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
स्पा सेंटर और रेस्टोरोंट पर पुलिस ने की रेड स्पा सेंटर और रेस्टोरोंट पर पुलिस ने की रेड

संदीप सैनी

  • मुजफ्फरनगर,
  • 07 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने स्पा सेंटर और रेस्टोरेंट पर छापा मारा. यहां से करीब 40 से 50 लड़के, लड़कियों को पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. ज्यादातरों ने स्कूल और कॉलेज की ड्रेस पहनी हुई थी. पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है. बताया जा रहा है कि पुलिस को लंबे समय से यहां पर अश्लील गतिविधियों की सूचना मिल रही थी.  

Advertisement

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्पा सेंटर की आड़ में अवैध गतिविधियां चल रही हैं. जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई. पकड़े गए सभी लड़के, लड़कियों को पुलिस ने हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि यहां पर स्पा सेंटर और रेस्टोरेंट की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा था.

स्पा सेंटर और रेस्टोरेंट पर पुलिस ने मारा छापा

सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने बताया कि छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर और रेस्टोरेंट की सभी गतिविधियों को जांचा गया.  रेस्टोरेंट के पास न तो फूड सेफ्टी के मानक थे और न ही कोई वैध रजिस्ट्रेशन. इस मामले में सभी संबंधित विभागों को भी कार्रवाई में शामिल किया जाएगा. 

लड़के, लड़किया स्कूल और कॉलेज की ड्रेस में पकड़े गए

विकास कश्यप ने यह भी बताया कि स्पा सेंटर और रेस्टोरेंट के संचालक को हिरासत में लिया गया है और उसकी पहचान की जा रही है. पुलिस और प्रशासन की टीम इस मामले में पूरी कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है. पुलिस ने बताया कि यह छापेमारी जिले में हाल ही में किए गए कई अन्य मामलों की कड़ी का हिस्सा है, जिसमें अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement