कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में अपना दल (कमेरावादी) की नेता और विधायक पल्लवी पटेल शामिल होंगी. पल्लवी राहुल गांधी की यात्रा में उस समय शामिल होंगी, जब यात्रा वाराणसी और चंदौली लोकसभा क्षेत्र से गुजरेगी. वह वाराणसी के गोदौलिया से यात्रा में शामिल होंगी.
बता दें कि 17 फरवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा वाराणसी पहुंचेगी. यहां काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद राहुल गांधी की यात्रा आगे बढ़ेगी. यात्रा के दौरान राहुल गांधी गोदौलिया पर आम जनता को भी संबोधित करेंगे.
कल यात्रा में शामिल होंगे सपा चीफ
इससे पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार किया था. यात्रा 16 फरवरी को यूपी पहुंचेगी और इसका पहला पड़ाव चंदौली के सैयदराजा में नेशनल इंटर कॉलेज होगा.
अखिलेश यादव ने भी न्योता स्वीकारा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री को 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शामिल होने का निमंत्रण दिया था. समाजवादी पार्टी ने बताया था कि अखिलेश यादव ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और पुष्टि की है कि वह 16 फरवरी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने पर अमेठी या रायबरेली में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल होंगे.
निमंत्रण ना मिलने का किया था दावा
अखिलेश यादव को यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण उनकी उस टिप्पणी के बाद मिला, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उनकी पार्टी को राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में आमंत्रित नहीं किया गया है. सपा प्रमुख ने 4 फरवरी को पत्रकारों से बातचीत में कहा था, 'कई बड़े आयोजन होते हैं, लेकिन हमें आमंत्रित नहीं किया जाता'.
कुमार अभिषेक