UP: ससुराल जा रहा था शख्स, ग्रामीणों ने चोर समझकर पीटा... हुई मौत

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक व्यक्ति की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी. जिससे व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी सामने आई है कि व्यक्ति देर रात अपनी ससुराल जा रहा था.

Advertisement
पुलिस गिरफ्त में आरोपी.  (Photo: Screengrab) पुलिस गिरफ्त में आरोपी. (Photo: Screengrab)

शैलेन्द्र प्रताप सिंह

  • रायबरेली,
  • 05 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

रायबरेली के ऊंचाहार में एक व्यक्ति की लोगों ने चोर समझकर पिटाई कर दी. जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि व्यक्ति शनिवार देर रात अपनी ससुराल जा रहा था. तभी कुछ लोगों ने उसे लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौत हो गई. 
 
पूरा मामला फतेहपुर के सदर थाना क्षेत्र के तुराबअली गांव का है. यहां रहने वाले हरिओम, 2  अक्टूबर की रात को ऊंचाहार थाने के नई बस्ती स्थित अपनी ससुराल जा रहे थे, जहां ऊंचाहार डलमऊ मार्ग पर डाडेपुर सड़क पर उन्हें ग्रामीणों ने रोक लिया. इसके बाद उन्हें चोर समझ कर इतना पीट दिया कि उनकी मौत हो गई.

Advertisement

 यह भी पढ़ें: कानपुर में सामान चुराने के साथ टैलेंट भी दिखाकर गए चोर... पुलिस ने कहा- लगता है आर्ट का शौकीन है

पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की भी किरकिरी हुई. घटना को लेकर मृतक के पिता गंगा दीन ने पुलिस को तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि अन्य की गिरफ्तारी अभी नहीं हो पाई है. वहीं, मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी रायबरेली ने ऊंचाहार कोतवाल समेत हलका इंचार्ज और तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है.

घटना में शामिल 5 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आरोपी वैभव सिंह, विपिन कुमार, विजय मौर्य, सुरेश कुमार व सहदेव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

एसपी रायबरेली डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति की चोर समझकर लोगों ने पिटाई कर दी. जिससे व्यक्ति की मौत हो गई. इस मामले में ऊंचाहार कोतवाल संजय कुमार सिंह, हल्का इंचार्ज कमल सिंह को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा हल्का सिपाही प्रदीप सिंह, अभिषेक और शैलेंद्र प्रताप सिंह को भी निलंबित कर दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement