प्री एक्टीवेटेड सिम बेचने वाले रैकेट का भंडाफोड़, यूपी STF ने 25 हजार के इनामी संदीप पांडे और नौफील को दबोचा

पकड़े गए संदीप के जरिए ही नौफ़ील के प्री एक्टीवेटेड सिम बेचे जा रहे थे. यूपी एसटीएफ को शक है कि बीते 3 सालों में यह गैंग अब तक 10,000 से ज्यादा फर्जी दस्तावेजों से एक्टिवेट किए गए सिम लोगों को बेच चुके हैं, जिसे साइबर अपराध व अन्य अपराध हो रहे हैं. 

Advertisement
यूपी एसटीएफ की गिरफ्त में नौफील व संदीप पांडे यूपी एसटीएफ की गिरफ्त में नौफील व संदीप पांडे

संतोष शर्मा

  • प्रयागराज ,
  • 19 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

फर्जी दस्तावेजों से प्री एक्टीवेटेड सिम बेचने वाले रैकेट का इनामी सदस्य गिरफ्तार किया गया है. यूपी एसटीएफ ने प्रयागराज के नवाबगंज से 25,000 रुपये के इनामी संदीप पांडे और सिम दुकानदार नौफील को दबोचा है. 

दरअसल, एसटीएफ ने बीते 15 मई को चित्रकूट के राजापुर इलाके से फर्जी दस्तावेजों से प्रीएक्टीवेटेड सिम बेचने वाले गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से की गई पूछताछ में पता चला गैंग का एक अन्य सदस्य संदीप पांडे भी है, जो फरार है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: एसपी, दारोगा, STF के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट... पुलिसवालों ने कराई गोंडा की इस बिटिया की शादी; भाई की हत्या कर सामान लूट ले गए थे बदमाश

एसटीएफ ने संदीप पांडे पर 25000 का नाम घोषित किया, और आज संदीप पांडे को प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र से प्री एक्टीवेटेड सिम बेचने के रैकेट में शामिल नौफिल के साथ गिरफ्तार कर लिया. 

पूछताछ की गई तो पता चला पकड़ा गया नौफील प्रयागराज में मार्शल मोबाइल के नाम से दुकान चलाता है. अग्रहरि कम्युनिकेशन के नाम से इसने वीआई की डिस्ट्रीब्यूटरशिप ली थी. कंपनी के अफसरों के साथ मिलकर सिम खरीदने आए खरीदार का आईडी प्रूफ व वेरीफिकेशन दो बार करवाता और एक साथ दो सिम एक्टिवेट कर लेता. एक सिम ग्राहक को देता और दूसरा सिम अपने पास रखकर लेता. 200 से 300 सिम इकट्ठा होने के बाद एक साथ एक्टीवेटेड सिम खरीदारों को बेच देता था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी STF को मिली बड़ी सफलता, 1 लाख के इनामी गैंगस्टर आयुष पाण्डेय गिरफ्तार

पकड़े गए संदीप के जरिए ही नौफ़ील के प्री एक्टीवेटेड सिम बेचे जा रहे थे. यूपी एसटीएफ को शक है कि बीते 3 सालों में यह गैंग अब तक 10,000 से ज्यादा फर्जी दस्तावेजों से एक्टिवेट किए गए सिम लोगों को बेच चुके हैं, जिसे साइबर अपराध व अन्य अपराध हो रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement