UP: BJP सांसद विनोद सोनकर और उनके भांजे को मिली गोली मारने की धमकी

सांसद विनोद सोनकर के भांजे आलोक प्रकाश ने मामले में पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है. आलोक प्रकाश की शिकायत पर नवाबगंज थाने में उदय प्रताप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आलोक ने अपनी शिकायत में कहा है कि वे एक तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसी बीच उदय प्रताप सिंह नाम के व्यक्ति ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गालियां दीं और धमकी दी.

Advertisement
कौशांबी सांसद विनोद सोनकर कौशांबी सांसद विनोद सोनकर

पंकज श्रीवास्तव

  • प्रयागराज,
  • 17 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी से बीजेपी सांसद विनोद सोनकर और उनके भांजे को जान से मारने की धमकी मिली है. विनोद सोनकर के भांजे आलोक प्रकाश ने मामले में पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद के चलते सांसद विनोद सोनकर और उनके भांजे को गोली से उड़ाने की धमकी मिली है. 

आलोक प्रकाश की शिकायत पर नवाबगंज थाने में उदय प्रताप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आलोक ने अपनी शिकायत में कहा है कि वे एक तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसी बीच उदय प्रताप सिंह नाम के व्यक्ति ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गालियां दीं और धमकी दी कि वह 5 राउंड गोली आलोक पर और 8 राउंड गोली उनके मामा सांसद कौशांबी विनोद सोनकर पर उतार देगा. इतना ही नहीं आलोक के मुताबिक, उदय ने कहा कि वह दोनों लोगों की सारी नेतागिरी भी उतार देगा. 

Advertisement

आलोक ने शिकायत में कहा, जब वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया तो उदय ने धमकी दी कि वह बाहर नहीं छोड़ेगा. आलोक ने शिकायत में पुलिस से अनुरोध किया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए. आलोक ने बताया कि वह HDFC लाइफ में काम करता है, वहीं आरोपी उदय प्रताप सिंह मैक्स बूपा हेल्थ केयर कंपनी में क्लस्टर हेड है. दोनों कि कंपनियां अलग अलग हैं, लेकिन काम का स्वभाव लगभग एक है. ऐसे में ईर्ष्या की वजह से शराब के नशे में उदय प्रताप सिंह ने गाली गलौज की और धमकी दी. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement