प्रयागराज: महाकुंभ में उमड़ी भीड़, स्थानीय लोग श्रद्धालुओं को बिस्किट और पानी बांटकर कर रहे सेवा

प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बढ़ती जा रही है. लोग कई किलोमीटर तक पैदल चल रहे हैं. इन श्रद्धालुओं को स्थानीय लोग अपने-अपने तरीके से मदद कर रहे हैं और उन्हें बिस्किट और पानी बांटा जा रहा है. महाकुंभ में आए श्रद्धालु बिस्किट और पानी पाकर बेहद खुश हैं और लोगों की इन कोशिशों की सराहना कर रहे हैं.

Advertisement
श्रद्धालुओं को बिस्किट और पानी बांट रहे लोग. (Screengrab) श्रद्धालुओं को बिस्किट और पानी बांट रहे लोग. (Screengrab)

पंकज श्रीवास्तव

  • प्रयागराज,
  • 16 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

UP News: प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने वालों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. लोग पैदल संगम की तरफ जा रहे हैं. कुछ स्नान करके वापस आ रहे हैं. लोगों को कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है. कई लोग प्यास और भूख से परेशान हैं. इन लोगों की मदद के लिए कुछ स्थानीय लोगों ने बिस्किट और पानी बांटकर उनको राहत देने की कोशिश की. लोगों का कहना है कि इस तरह की सेवा कर अच्छा लग रहा है.

Advertisement

प्रयागराज महाकुंभ में हर दिन लाखों की संख्या में लोग संगम स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. कई श्रद्धालु भूख और प्यास से परेशान हो रहे हैं. कई लोग दूर-दराज से आकर यहां आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. स्नान के बाद वापस लौटने वाले यात्रियों को भी लंबी दूरी पैदल तय करनी पड़ रही है. ऐसे में समाजसेवियों और स्थानीय नागरिकों ने उनकी सहायता के लिए भोजन और पानी की सेवा शुरू की है.

यहां देखें Video

समाजसेवी अनुज शुक्ला ने बताया कि शनिवार और रविवार को अचानक यहां भीड़ बढ़ गई. लोग करीब यहां पांच किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हैं. इसलिए हमने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर छोटी सी सेवा शुरू की है, जिससे भूखे प्यासे लोगों को राहत मिल सके.

यह भी पढ़ें: धक्का-मुक्की, बेकाबू भीड़ और पसीना-पसीना प्रशासन... DDU जंक्शन पर उमड़ा कुंभ से लौटे श्रद्धालुओं का सैलाब, VIDEO

Advertisement

महाकुंभ में देशभर से श्रद्धालु आए हैं. वे पूरे भक्ति भाव से संगम में डुबकी लगाने पहुंचे हैं, लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण कई श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए हम स्थानीय लोग मिलकर उनकी सेवा कर रहे हैं और बिस्किट व पानी वितरित कर रहे हैं.

महाकुंभ में पहुंचे श्रद्धालु भी स्थानीय लोगों द्वारा किए जा रहे इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं. प्रयागराज आए श्रद्धालु विनोद कुमार ने कहा कि यहां इतनी भीड़ है कि कई बार भूख और प्यास से हालत खराब हो जाती है. ऐसे में स्थानीय लोगों के द्वारा की जा रही मदद से बहुत राहत मिल रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement