अपनी हाइट की वजह से सुर्खियों में यूपी की ये महिला, खुद बताया 7 फीट लंबाई के क्या हैं नफा-नुकसान, VIDEO

Poonam Chaturvedi: उत्तर प्रदेश की पूनम चतुर्वेदी 7 फीट लंबी हैं. वह जहां भी जाती हैं लोग उन्हें देखते ही रहते हैं. हालांकि, कभी-कभी उन्हें अपनी लंबाई की वजह से दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है.

Advertisement
7 फीट लंबी हैं पूनम चतुर्वेदी 7 फीट लंबी हैं पूनम चतुर्वेदी

प्रमोद कुमार गौतम

  • झांसी ,
  • 27 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

यूपी के झांसी में इन दिनों पूनम चतुर्वेदी नाम की महिला चर्चा का विषय बनी हुई हैं. और चर्चा की वजह है उनकी लंबाई. पूनम 7 फीट लंबी हैं. वह जहां भी जाती हैं लोग उन्हें देखते ही रहते हैं. हालांकि, कभी-कभी उन्हें अपनी लंबाई की वजह से दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है. जैसे कि ट्रेन और बस में सफर के दौरान या फिर किसी दूसरे के घर में एंटर करते समय. 

Advertisement

28 वर्षीय पूनम चतुर्वेदी बास्केटबॉल खिलाड़ी भी हैं. वह कई प्रतियोगिता खेल चुकी हैं. उनको देखकर लोग अपने आपको कद में छोटा महसूस करते हैं. वहीं, बहुत सारे लोग 7 फीट लंबी पूनम के साथ फोटो खिंचवाने के लिए उत्सुक दिखाई देते हैं.  

जानिए पूनम के बारे में 

बता दें कि पूनम मूलरूप से कानपुर की रहने वाली हैं. फिलहाल, वो झांसी में अपने भाई के घर आई हुई हैं. जहां इलाके में हर ओर उनके ही चर्चे हैं. पूनम के 2 भाई हैं. जिनमे एक भाई देवेश चतुर्वेदी उत्तर प्रदेश पुलिस में हैं और झांसी में ही तैनात हैं. पूनम उन्हीं से मिलने आई हैं. 

पूनम के झांसी की सड़कों पर निकलते ही उन्हें देखने वालों की भीड़ लग जाती है. पूनम कहती हैं कि वह बास्केटबॉल और बॉलीबाल की खिलाड़ी हैं. मेरी लंबाई भले ही चर्चा का विषय बनी रहती हो लेकिन कभी-कभी यह परेशानी का सबब भी बन जाती है. जैसे कि ट्रेन का सफर हो या बस का उन्हें आसानी से बैठने में काफी दिक्कत होती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- पौने आठ फीट लंबे बाल लहराती प्रयागराज की स्मिता, 32 साल से नहीं कटवाए, गिनीज बुक में आया नाम

कई बार जब वह किसी के घर जाती हैं तो उन्हें काफी नीचे झुकना पड़ता है. दरवाजा सिर में लड़ने का डर बना रहता है. हालांकि, अपनी लंबाई के अनुसार अपने घर का दरवाजा बनवा लिया है.  

बकौल पूनम- मेरे साइज के कपड़े या शूज आसानी से नहीं मिलते हैं. हालांकि, खेल में लंबाई का बहुत फायदा मिला है. घर की साफ-सफाई में आसानी होती है. ऊंचाई तक पहुंच जाती हूं.

मगर जब कोई 7 फीट लंबाई को लेकर गलत कमेंट करता है तो बुरा लगता है. हालांकि, पूनम अपनी लंबाई को लेकर कभी मायूस नही हुई. उन्होंने अपनी लंबाई को अपनी ताकत बना लिया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement