सहारनपुर: महिला SDM से गाली-गलौज करने वाला हिस्ट्रीशीटर चढ़ा पुलिस के हत्थे, खुद को मंत्री का PA बता दी थी धमकी

Saharanpur News: एसडीएम संगीता राघव के पास एक मामले में सिफारिश के लिए शख्स का फोन कॉल आया था. एसडीएम ने उस शख्स से फोन पर बात की और उसे 'सर' कहकर संबोधित किया. लेकिन बातचीत के दौरान अचानक वो शख्स बदसलूकी पर उतर आया. इतना ही नहीं उसने SDM को जूता मारकर सिर फोड़ देने तक की धमकी दे डाली. 

Advertisement
सहारनपुर: पुलिस की गिरफ्त में आरोपी सहारनपुर: पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

राहुल कुमार

  • सहारनपुर ,
  • 15 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

यूपी के सहारनपुर में SDM संगीता राघव को फोन पर धमकाने और गाली-गलौज करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त जिले का इनामी इनामी बदमाश है. उसपर 25 हजार रुपये का इनाम है. इसके अलावा गोरखपुर पुलिस ने भी अभियुक्त पर गैंगस्टर केस में 15 हजार का इनाम रखा हुआ है. गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल व सिम बरामद कर लिया गया है. उसके पास से दर्जनों और सिमकार्ड मिले हैं. 

Advertisement

बता दें कि महिला पीसीएस अधिकारी संगीता राघव इस समय सहारनपुर के नकुड़ में बतौर एसडीएम तैनात हैं. उनके पास पिछले हफ्ते किसी मामले में सिफारिश के लिए एक शख्स का फोन कॉल आया था. एसडीएम ने उस शख्स से फोन पर बात की और उसे 'सर' कहकर संबोधित किया. लेकिन बातचीत के दौरान अचानक वो बदसलूकी पर उतर आया. उसने SDM संगीता राघव को गाली गलौज करते हुए जूता मारकर सिर फोड़ देने तक की धमकी दे डाली. 

इतना ही नहीं फोन करने वाले ने SDM के लिए और भी कई अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया. वहीं, SDM संगीता राघव ने उसको इस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के लिए कई बार मना किया. लेकिन वो नहीं माना. जिसके बाद  SDM ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई. SDM की तहरीर के आधार पर पुलिस ने फौरन भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संगीन धाराओं 352, 351(3), 121(1), 224, 79 के तहत आरोपी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. वहीं, इस बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

Advertisement

SDM को गाली देने वाला अरेस्ट 

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस ने अब SDM को धमकी और गाली देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसका नाम चंदन है और उसके द्वारा बलिया, देवरिया, मऊ, गोरखपुर आदि जिलों के कई अधिकारियों को फोन कर धमकाया गया है. इसकी वजह से चंदन के खिलाफ वर्ष 2018 से अब तक एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. 

अभियुक्त चंदन और एसडीएम संगीता राघव

गोरखपुर में चंदन के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा भी लिखा गया है, जिसमें उसके ऊपर 15000 का इनाम भी घोषित किया गया है. करीब 15 दिन पहले सहारनपुर के एक प्रधान का काम करने के लिए उसने SDM को फोन किया था. इस दौरान उसने अपने आप को कृषि मंत्री का PA बताया था. पुलिस ने उक्त प्रधान को हिरासत में लिया है. 

मामले में एसपी देहात सागर जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 जून को थाना नकुड़ पर एसडीएम संगीता राघव द्वारा एक तहरीर दी गई थी, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि एक अनजान नंबर से बार-बार फोन कर उन्हें धमकियां दी जा रही हैं और अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है. 

पुलिस द्वारा उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया और उनके द्वारा दिए गए नंबर को सर्विलांस के माध्यम से ट्रेस किया गया. उस नंबर की लोकेशन मिल गई, जिसके बाद अभियुक्त को मेरठ के पास सरधना से गिरफ्तार कर लिया गया. अभियुक्त की जांच करने के बाद पता चला कि वो गोरखपुर का इनामी हिस्ट्रीशीटर है. अभियुक्त के खिलाफ  23 मुकदमे पूर्व में ही दर्ज किए जा चुके हैं और काफी समय से वो फरार चल रहा था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement