वाराणसी के संपूर्णानंद कैंपस पहुंचे PM मोदी, 1800 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात

PM Modi In Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने देश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोप-वे समेत 1800 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी. पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोप-वे की लागत 644.49 करोड़ रुपये है. इससे पहले उन्होंने वन वर्ल्ड टीबी समिट को संबोधित किया.

Advertisement
वाराणसी में कार्यक्रम को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में कार्यक्रम को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

रोशन जायसवाल / अभिषेक मिश्रा

  • वाराणसी/लखनऊ,
  • 24 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

वाराणसी के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 1800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. साथ ही देश के पहले रोप-वे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का भी उद्घाटन किया. पीएम मोदी आज  काशीवासियों को विकास की 28 परियोजनाओं की सौगात दी. इसके साथ ही 19 परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया.

वाराणसी दौरे के अवसर पर पीएम मोदी ने वन वर्ल्ड टीबी समिट को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि काशी टीबी के खिलाफ वैश्विक संकल्प को नई ऊर्जा को देगी. हाल ही में भारत ने वन अर्थ वन हेल्थ के विजन को बढ़ाने की पहल की है. 2014 के बाद से भारत ने नई सोच और अप्रोच के साथ टीबी के खिलाफ काम करना शुरू किया, वह अभूतपूर्व है. भारत का यह प्रयास आज पूरे विश्व को इसलिए जानना चाहिए, क्योंकि यह टीबी के खिलाफ लड़ाई का एक नया मॉडल है.
 

Advertisement

सौर ऊर्जा परियोजना का करेंगे लोकार्पण

पीएम सौर ऊर्जा परियोजना की भी शुरुआत की. इससे जलकल विभाग न सिर्फ बिजली बचाएगा, बल्कि बिजली को बेचेगा भी. इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 17.24 करोड़ रुपये है. इसमें 14,400 स्क्वायर मीटर में करीब 3700 से अधिक सोलर पैनल लगाए गए हैं, जिसमें 40 सोलर ट्री हैं. एक सोलर ट्री पर 10 सोलर पैनल लगे होंगे. यहां सौर ऊर्जा से कुल 2 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा और सोलर पैनल से प्रतिदिन औसतन 9000 यूनिट बिजली पैदा होगी, जिसकी कीमत लगभग 72,000 होगी. दो मेगावाट प्रतिदिन बिजली उत्पादन करके जलकल विभाग अपने बिजली के बिल को 30 प्रतिशत तक कम करेगा.

3 अंतर्गृही यात्रा पथ के पुनर्विकास का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 अंतर्गृही यात्रा पथ के पुनर्विकास का उद्घाटन भी अपने संसदीय क्षेत्र में किया. दरअसल, भगवान शंकर के त्रिशूल के आकार के अनुरूप काशी तीन खंडों में बसी है. जिसे विशेश्वर खंड, केदारेश्वर खंड और ओंकारेश्वर खंड के नाम से जाना जाता है. तीनों खंडों में पौराणिक महत्व वाले करीब 301 मंदिर मौज़ूद हैं, इन तीनों खंडों की अंतरगृही परिक्रमा करते हैं. अब इनका पुनर्विकास कराया गया है.

Advertisement

इन परियोजनाओं की भी मिलेगी सौगात

पीएम ने 1600 करोड़ की 9 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसके साथ ही लगभग 180 करोड़ की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इनमें ATC टावर, पुलिस विभाग की इमारतें, स्मार्ट सिटी और कुछ जलकल की परियोजनाओं के भी लोकार्पण शामिल हैं.

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement