पीलीभीत: गश्त के दौरान कॉन्स्टेबल पर एक फैमिली ने किया हमला... जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से पीटा, Video

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में गश्त कर रहे सिपाही पर एक परिवार ने सरेआम हमला कर दिया. लात-घूंसों और चप्पलों से बेरहमी से पिटाई की गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. घटना के बाद पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
सिपाही को लात-घूंसे और चप्पलों से पीटा. (Screengrab) सिपाही को लात-घूंसे और चप्पलों से पीटा. (Screengrab)

सौरभ पांडे

  • पीलीभीत,
  • 06 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां पूरनपुर कोतवाली इलाके में गश्त कर रहे सिपाही को एक परिवार ने बेरहमी से पीट दिया. इस हमले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है. सिपाही महावीर पूरनपुर कस्बे के ढका मोहल्ले में देर रात गश्त कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक दुकान के देर तक खुले होने पर आपत्ति जताई और दुकान बंद करने को कहा. इसी बात पर दुकान से जुड़े एक परिवार के सदस्यों ने सिपाही से बहस शुरू कर दी जो जल्द ही हिंसक झगड़े में बदल गई.

Advertisement

यहां देखें Video

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चार लोग सिपाही महावीर को जमीन पर पटककर लात-घूंसे और चप्पलों से बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं. सिपाही खुद को बचाने की कोशिश करता रहा, लेकिन किसी ने भी बीच-बचाव नहीं किया. हैरानी की बात यह रही कि सिपाही के साथ मौजूद दूसरा पुलिसकर्मी सिर्फ तमाशा देखता रहा और कोई हस्तक्षेप नहीं किया.

यह भी पढ़ें: फ्लाइट में मारपीट कर सहयात्री का गला दबाया, अमेरिका में एयरपोर्ट पर भारतीय मूल के शख्स की गिरफ्तारी

घायल सिपाही महावीर किसी तरह जान बचाकर मौके से भाग निकले और बाद में थाने में सूचना दी. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और पीड़ित सिपाही की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल सभी से पूछताछ जारी है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर जनता में आक्रोश भी देखा जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement