नोएडा के हाइड पार्क सोसाइटी में बिजली कटौती के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, किया प्रदर्शन

नोएडा के सेक्टर-78 स्थित हाइड पार्क सोसाइटी में रविवार को बिजली कटौती से नाराज लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. गर्मी और बार-बार बिजली गुल होने से परेशान निवासियों ने सोसाइटी के बाहर सड़क जाम कर दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर जाम हटवाया. फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है, लेकिन लोग स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
 विरोध प्रदर्शन करते लोग. विरोध प्रदर्शन करते लोग.

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 18 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST

नोएडा के सेक्टर-78 स्थित हाइड पार्क सोसाइटी में रविवार को बिजली कटौती को लेकर निवासियों का गुस्सा फूट पड़ा. लगातार हो रही बिजली की परेशानी से तंग आकर सोसाइटी के दर्जनों लोगों ने मुख्य सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. गर्मी के बीच बिजली गुल रहने से लोगों का सब्र टूट गया और उन्होंने नारेबाजी करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया.

Advertisement

प्रदर्शन कर रहे सोसाइटी के लोगों का कहना था कि बीते कुछ दिनों से सोसाइटी में लगातार बिजली की कटौती हो रही है, जिससे घरों में रह रहे छोटे बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं किया गया, जिससे वे खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: नोएडा में वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़, मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल, 3 गिरफ्तार

गर्मी के मौसम में घंटों बिजली न होने से कूलर, एसी, पंखे सब ठप हो जाते हैं, जिससे जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जब स्थिति हद से आगे बढ़ी तो लोगों ने सोसाइटी के गेट के बाहर सड़क पर धरना देकर विरोध जताया.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही थाना सेक्टर 113 की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर उन्हें शांत किया और जाम हटवाया. नोएडा पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि वर्तमान में स्थिति शांतिपूर्ण है और यातायात सामान्य हो चुका है. पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी कर रही है. वहीं, बिजली विभाग से भी जल्द समाधान की उम्मीद की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement