'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद नोएडा में हाई अलर्ट.... मेट्रो स्टेशन पर पुलिस और CISF ने किया मॉक ड्रिल

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इसके बाद उत्तर प्रदेश समेत नोएडा में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. नोएडा पुलिस और CISF ने बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर मॉक ड्रिल की. यात्रियों को सतर्क रहने और संदिग्ध वस्तु की सूचना 112 नंबर पर देने को कहा गया. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

Advertisement
मॉक ड्रिल के जरिए सुरक्षा का अभ्यास. मॉक ड्रिल के जरिए सुरक्षा का अभ्यास.

भूपेन्द्र चौधरी

  • नेएडा,
  • 07 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पलटवार किया है. भारतीय सुरक्षाबलों ने 6-7 मई की दरम्यानी रात 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. वहीं, ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Advertisement

देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है. सुरक्षा को मजबूत बनाने और किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने की तैयारी को लेकर आज नोएडा पुलिस और CISF द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर डीसीपी नोएडा और CISF के सहायक कमांडेंट की अगुवाई में मॉक ड्रिल की गई, जिसमें मेट्रो स्टेशन जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर अचानक सामने आने वाली आपात स्थितियों से निपटने का अभ्यास किया गया.

यह भी पढ़ें: सांगली में गूंजे 'जय हिंद' के नारे... ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर नागरिकों ने मनाया जश्न

इस दौरान यात्रियों को जागरूक भी किया गया कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की जानकारी तुरंत 112 नंबर पर दें. डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि मेट्रो स्टेशन समेत अन्य संवेदनशील स्थानों पर लगातार चेकिंग और तलाशी की जा रही है. हर संभावित खतरे से निपटने के लिए सुरक्षाकर्मी मुस्तैद हैं. साथ ही लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement